भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल के विवादित बोल, कहा- सोचता हूं प्रमोद जैन भाया की दोनों टांगे तोड़ दूं

Published : Nov 14, 2023, 10:35 PM IST
kanwar lal meena

सार

बारां से भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीणा प्रचार के दौरान अपनी सीमा लांघ गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सोचता हूं प्रमोद जैन भाया के दोनों पैर तोड़ दूं। 

बारां। राजस्थान में इलेक्शन को अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जोरशोर से जुट गए हैं, लेकिन भाजपा के प्रत्याशी कुछ ही ज्यादा ही जोश में हैं। यही वजह है कि प्रचार के दौरान वह कुछ ऐसा बोल गए कि विवाद खड़ा हो गया। बारां की अंता विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीणा ने भाषण के दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद जैन भाया की दोनों टांगे तोड़ने का बयान दे डाला।     

कंवर लाल मीणा ने दिया ये बयान 
कंवर लाल मीणा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान कहा कि वसुंधरा राजे ने मुझे भेजा है ताकि मैं प्रमोद जैन भाया का इलाज कर सकूं। उन्होंने यह तक कह डाला कि पहले मैं सोच रहा था कि उनकी एक टांग तोड़ दूं, फिर सोचा कि नहीं उनकी तो दोनों टांगे ही तोड़नी पड़ेगी। मुझे यहां से जल्दी से जिताइए ताकि मैं उनका डॉक्टर बन जाऊं।

सिर्फ मैं ही इस बहरूपिये का इलाज कर सकता हूं
भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल इतने पर ही चुप नहीं हुए। उन्होंने कहा कि वैसे तो इस सीट से किसी को भी टिकट दिया जा सकता था। लेकिन मुझे इसलिए यहां से मैदान में उतारा गया है कि क्योंकि वे जानते हैं कि यहां प्रमोद जैन भाया नाम का बहरूपिया है जिसका इलाज केवल मैं ही कर सकता हूं।

पढ़ें राजस्थान चुनाव 2023: भाजपा नेताओं के लगातार हो रहे दौरे, राहुल गांधी क्यों नहीं आ रहे ?

प्रमोद जैन भाया ने चुनाव आयोग से की शिकायत
कांग्रेस नेता प्रमोद जैन भाया ने कंवर लाल मीणा पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा के नेता हार के डर से बौखलाए हुए हैं। इसीलिए प्रचार के दौरान भाषण में अपनी मर्यादा तक लांघ जा रहे हैं। इस प्रकार से प्रचार के दौरान बयानबाजी से पता चलता है कि उन्हें हार का डर सता रहा है। फिलहाल प्रमोद जैन भाया ने कंवर लाल की शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा