राजस्थान में इलेक्शन से पहले इस विधायक की मौत की खबर वायरल, प्रतिनिधियों ने बताया- नेताजी जिंदा हैं

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत की अफवाह फैला दी गई थी। हालांकि बाद में उनके प्रतिनिधियों ने यह बयान जारी किया कि नेताजी दिल्ली के अस्पताल में है और स्वस्थ हो गए हैं। जल्द ही जनता के बीच होंगे।

जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान होना है। सोशल मीडिया पर इसके पहले तरह-तरह के बयान एडिट करके और अन्य भी कई तरह के पोस्ट पार्टियां अपलोड कर रही हैं। इसी बीच राजस्थान में एक बीमार विधायक की मौत की अफवाह भी सोशल मीडिया पर काफी देर तक वायरल होती रही।

दिल्ली में भर्ती विधायक के मौत की अफवाह
दरअसल श्रीगंगानगर की श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव से मौजूदा विधायक और इस बार कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर ब्रेन हेमरेज होने के चलते दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी की कि उनकी दिल्ली में ही इलाज के दौरान मौत हो गई। ये अफवाह इतनी तेजी से फैली की समर्थकों के साथ ही परिवार के अन्य लोगों के बीच भी अफरातफरी मच गई। 

Latest Videos

प्रतिनिधियों ने बताया गुरमीत पूरी तरह स्वस्थ
हालांकि अब इस मामले में उनके प्रतिनिधियों की ओर से बयान दिया गया है कि फिलहाल गुरमीत सिंह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।उनकी तबीयत में भी काफी ज्यादा सुधार आ रहा है। जल्द ही वह जनता के बीच होंगे। उनके प्रतिनिधियों ने कहा है कि यह अफवाह विरोधियों की एक चाल थी। वे ऐसी अफवाह फैलाकर चुनाव के माहौल को खराब करना चाहते हैं।

पढ़ें राजस्थान चुनाव की तैयारियों के बीच वायरल हुआ शादी का कार्ड, जानें क्या है खास

पिछले चुनाव में निर्दलीय लड़कर जीते थे चुनाव
गुरमीत सिंह कुन्नर पिछले करीब डेढ़ दशक से इलाके में राजनीति में सक्रिय हैं। बीती साल उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। हालांकि बाद में वह कांग्रेस समर्थित रहे और इस बार आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट दे ही दिया। वह जल्द ही प्रचार अभियान में सक्रिय हो जाएंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
LIVE: पीएम मोदी ने सुनाई मिस्टर परमार की कहानी | PM Modi | Nikhil Kamath |
महाकुंभ 2025