राजस्थान चुनाव की तैयारियों के बीच वायरल हुआ शादी का कार्ड, जानें क्या है खास

राजस्थान चुनाव में प्रत्याशी चुनाव की तैयारी में लगे हैं लेकिन शादी वाले घरों में अलग ही तैयारी चल रही है। इन तैयारियों के बीच राजस्थान में एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। इस कार्ड में शादी के निमंत्रण के साथ वोट करने की अपील भी की गई है। 

जयपुर।  राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव हैं। सवेरे 7:00 बजे से लेकर देर शाम तक मतदान जारी रहेगा। मतदान से 2 दिन पहले यानी 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। इस दिन पूरे राजस्थान में 50,000 से ज्यादा शादियां होने वाली हैं। लेकिन इन सब के बीच राजस्थान में एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। इस कार्ड को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारी भी कार्ड के वायरल होने पर प्रशंसा कर रहे हैं। यह कार्ड भीलवाड़ा शहर में रहने वाले एक युवक और युवती की शादी का है।

दरअसल भीलवाड़ा के कपड़ा कारोबारी संजय लड्ढा की बेटी की शादी 23 नवंबर को है।‌ शादी के कार्ड छपवा दिए गए हैं और उनका वितरण भी शुरू कर दिया गया है। उसमें लिखा गया है कि ‘23 नवंबर को आप हमारे मेहमान और 25 नवंबर को नहीं भूलें मतदान’। इसके साथ ही लिखा गया है ‘उपहार नहीं वचन चाहिए, मतदान करने का संकल्प चाहिए’। प्रशासनिक अधिकारियों के बीच भी यह कार्ड वायरल हो रहा है और इस कार्ड को देखते हुए अब अन्य लोग भी ऐसे ही कार्ड में मतदान के लिए अपील और मैसेज छपवा रहे हैं।

Latest Videos

पढ़ें राजस्थान चुनाव 2023: मतदान 25 को लेकिन वोटिंग 14 नवंबर से शुरू

पहले 23 नवंबर को ही मतदान की तारीख तय थी 
राजस्थान में देवउठनी एकादशी का बहुत महत्व है। इस दिन पूरे साल में सबसे ज्यादा शादियां होती हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार 50000 से भी ज्यादा शादियां देव उठानी एकादशी पर होने वाली है। पहले चुनाव आयोग ने राजस्थान में मतदान की तारीख 23 नवंबर तय कर दी थी, लेकिन कुछ सामाजिक संगठनों और तमाम राजनीतिक दलों का दबाव आने के बाद इस तारीख को 25 नवंबर कर दिया गया।‌ 25 नवंबर को अब मतदान किया जाना है।‌ चुनाव एक ही चरण में कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts