राजस्थान चुनाव की तैयारियों के बीच वायरल हुआ शादी का कार्ड, जानें क्या है खास

Published : Nov 14, 2023, 05:20 PM ISTUpdated : Nov 14, 2023, 05:21 PM IST
shadi card

सार

राजस्थान चुनाव में प्रत्याशी चुनाव की तैयारी में लगे हैं लेकिन शादी वाले घरों में अलग ही तैयारी चल रही है। इन तैयारियों के बीच राजस्थान में एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। इस कार्ड में शादी के निमंत्रण के साथ वोट करने की अपील भी की गई है। 

जयपुर।  राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव हैं। सवेरे 7:00 बजे से लेकर देर शाम तक मतदान जारी रहेगा। मतदान से 2 दिन पहले यानी 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। इस दिन पूरे राजस्थान में 50,000 से ज्यादा शादियां होने वाली हैं। लेकिन इन सब के बीच राजस्थान में एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। इस कार्ड को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारी भी कार्ड के वायरल होने पर प्रशंसा कर रहे हैं। यह कार्ड भीलवाड़ा शहर में रहने वाले एक युवक और युवती की शादी का है।

दरअसल भीलवाड़ा के कपड़ा कारोबारी संजय लड्ढा की बेटी की शादी 23 नवंबर को है।‌ शादी के कार्ड छपवा दिए गए हैं और उनका वितरण भी शुरू कर दिया गया है। उसमें लिखा गया है कि ‘23 नवंबर को आप हमारे मेहमान और 25 नवंबर को नहीं भूलें मतदान’। इसके साथ ही लिखा गया है ‘उपहार नहीं वचन चाहिए, मतदान करने का संकल्प चाहिए’। प्रशासनिक अधिकारियों के बीच भी यह कार्ड वायरल हो रहा है और इस कार्ड को देखते हुए अब अन्य लोग भी ऐसे ही कार्ड में मतदान के लिए अपील और मैसेज छपवा रहे हैं।

पढ़ें राजस्थान चुनाव 2023: मतदान 25 को लेकिन वोटिंग 14 नवंबर से शुरू

पहले 23 नवंबर को ही मतदान की तारीख तय थी 
राजस्थान में देवउठनी एकादशी का बहुत महत्व है। इस दिन पूरे साल में सबसे ज्यादा शादियां होती हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार 50000 से भी ज्यादा शादियां देव उठानी एकादशी पर होने वाली है। पहले चुनाव आयोग ने राजस्थान में मतदान की तारीख 23 नवंबर तय कर दी थी, लेकिन कुछ सामाजिक संगठनों और तमाम राजनीतिक दलों का दबाव आने के बाद इस तारीख को 25 नवंबर कर दिया गया।‌ 25 नवंबर को अब मतदान किया जाना है।‌ चुनाव एक ही चरण में कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी