डूंगरपुर में मियां-बीवी के झगड़े में गई पड़ोसी की जान, जानें पूरा मामला

Published : Nov 14, 2023, 04:54 PM IST
murder  0

सार

डूंगरपुर जिले में पती पत्नी के बीच के विवाद में एक बेकसूर पड़ोसी की जान चली गई। महिला के शराबी पति ने बीचबचाव कर रहे पड़ोसी के सीने घूंसा मार दिया जिससे उसकी सांसें थम गईं।  

डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बड़ी घटना सामने आई है। यहां मियां बीवी के झगड़े में पड़ोसी मुफ्त में मारा गया। पति-पति के बीच झगड़ा सुलझाने में लगे व्यक्ति पर महिला के पति का गुस्सा फूट पड़ा और उसने एक जोरदार घूंसा पड़ोसी के सीने में मार दिया। इससे पड़ोसी की सांसें थम गईं। घटना के बाद महिला और शराबी पति भी कुछ समझ नहीं पाए। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

नशेड़ी पति से बचकर पड़ोसी के घर भाग गई महिला
धंबोला थाना पुलिस के मुताबिक भंडारी गांव का रायचंद डामोर नशे का लती था। वह अक्सर शराब पीकर घर में पत्नी कुमड़ी से मारपीट करता था। सोमवार रात को वह शराब के नशे में जब घर पहुंचा तो किसी बात को लेकर पत्नी से उसका झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान रायचंद ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पति से बचाने की गुहार लगाते हुए कुमड़ी पड़ोसी भवान सिंह के घर में घुस गई।

पड़ोसी की सीने में मारा घूंसा
पत्नी के पीछे नशे में धुत पति भी गुस्से में पड़ोसी भवान सिंह के घर पहुंच गया। इस दौरान भवान सिंह ने शराबी पति रायचंद को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। कुमड़ी को रायचंद से बचाने की कोशिश कर रहा था जिसपर उसे गुस्सा आ गया। रायचंद ने भवान सिंह के सीने जोर का घूंसा मारा। इसपर भवान सिंह के बेहोशी छाने लगी और गिर पड़ा। 

पढ़ें राजस्थान में डबल मर्डर: बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर पति-पत्नी को चाकुओं से गोदा, महिला पर किए 40 वार

फरार आरोपी की तलाश में पुलिस
भवानी सिंह के बेसुध होने पर शोर शराबा मच गया। आसपास के लोग भी जुटे और तुरंत उसे सीमलवाड़ा अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद भवान सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस  सूचना पर धंबोला थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। वारदात के बाद आरोपी रायचंद डामोर फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी