ये क्या हुआ? छोटी से बात को लेकर आपस में ही भिड़ गए BJP नेता, जमकर बरसाए पत्थर

कोटा के कैथूनीपोल इलाके में भाजपा नेताओं के बीच स्वागत द्वार लगाने को लेकर विवाद हो गया, जिसमे मारपीट और पथराव हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मुकदमे दर्ज किए हैं और शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

sourav kumar | Published : Sep 15, 2024 12:07 PM IST / Updated: Sep 15 2024, 05:38 PM IST

राजस्थान (कोटा) न्यूज। राजस्थान के कोटा जिले के कैथूनीपोल इलाके में हाल ही में एक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जब भाजपा नेताओं के बीच स्वागत द्वार को लेकर झगड़ा हो गया। घटना अनंत चतुर्दशी के अवसर पर स्वागत द्वार लगाने को लेकर हुई, जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पथराव की घटना सामने आई। इस मामले में दोनों पक्षों के बीच में विवाद शांत नहीं हुआ तो आज पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस मुकदमे दर्ज किए हैं।

जानकारी के अनुसार, विवाद संदीप भाटिया और हरीश राठौर नामक दो भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुआ। अनंत चतुर्दशी के दिन विशाल शोभायात्रा के स्वागत के लिए दोनों पक्षों ने अलग-अलग स्वागत द्वार और पंडाल लगाए थे। इस मुद्दे पर हुए कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया।

Latest Videos

पुलिस ने की हालात में काबू पाने की कोशिश

पुलिस को तुरंत सूचित किया गया और मौके पर पहुंचकर उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया। इस झगड़े में कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिसमें एक-दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस उप अधीक्षक गरिमा जिंदल ने बताया कि घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है और पूरे इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि झगड़े की असली वजह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और संबंधित लोगों की पहचान की जा रही है।

घटना को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेता को मिली जानकारी

संदीप भाटिया पहले कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष थे। हाल ही में BJP में शामिल हुए है। वहीं हरीश राठौर भाजपा के एक अन्य कार्यकर्ता ने अपनी-अपनी ओर से अनंत चतुर्दशी की शोभायात्रा के स्वागत के लिए द्वार और पंडाल लगा रहे थे। इस विवाद ने भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच की आंतरिक गुटबाजी को भी उजागर किया है। पूरी घटना के बारे में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं को भी जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान: रात के अंधेरे में प्रिंसिपल कर रहा था ये काम, एक हादसे में चली गई जान

Share this article
click me!

Latest Videos

'नफरत की दुकान और मोहब्बत का बोर्ड' गुस्से में क्यों आग बबूला हुए PM Modi
'बेपरवाह सरकार के लापरवाह CM हैं केजरीवाल' #Shorts #ArvindKejriwal
Gaya Train Accident: पटरी से उतरा और खेत में चलने लगा इंजन, जमकर वायरल हुआ वीडियो
90 दिन तक उड़ान भर सकता है भारत का बनाया खास Aircraft, जानिए खास बातें
'हिम्मत कैसे पड़ गई...' BJP विधायक ने इंस्पेक्टर से कहा- अब आर-पार होगा