राजस्थान: रात के अंधेरे में प्रिंसिपल कर रहे थे ये काम, एक हादसे में चली गई जान

राजस्थान के झुंझुनूं में एक्सरसाइज करते समय बालकनी से गिरने से सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की मौत हो गई। घटना के समय वे अपने परिवार के साथ अयोध्या नगर स्थित अपने फ्लैट में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

sourav kumar | Published : Sep 15, 2024 9:28 AM IST / Updated: Sep 15 2024, 05:19 PM IST

झुंझुनूं में दर्दनाक हादसा। राजस्थान के झुंझुनूं के अयोध्या नगर में स्थित एक दो मंजिला फ्लैट में देर रात एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 46 वर्षीय राजेंद्र सिंह देर रात अपनी बालकनी में एक्सरसाइज कर रहे थे, तभी अचानक बालकनी की रेलिंग टूट गई और वे नीचे गिर गए।

घटना के समय राजेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ अयोध्या नगर के फ्लैट में रह रहे थे। दुर्घटना के तुरंत बाद परिवार वाले उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Latest Videos

पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच करने की बात कही

राजेंद्र सिंह जुलाई 2023 से चूरू जिले के घांघू स्थित राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे। वे झुंझुनूं के धीरा वाली ढाणी के निवासी थे और 2009 से झुंझुनूं के अयोध्या नगर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। उनकी पत्नी भी एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। उनके एक बेटे और एक बेटी हैं, जिनमें बेटा मुंबई में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है और बेटी बीकानेर में एमबीबीएस की सेकंड ईयर की स्टूडेंट है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में इस तरह से मौत को लेकर चर्चा है। पुलिस ने इस मामले की हर एंगल से जांच करने का आश्वासन दिया है।

सितंबर महीने की शुरुआत में प्रिंसिपल की कार हादसे में मौत

जयुपर में बीते 4 सितंबर को एक कार हादसे में प्रकाश चंद मीणा नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी। जो पेशे से गठवाड़ी गांव में सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर थे। वो 58 साल के थे। हादसे में उनकी बोलेरो कार पर एक नीम का पेड़ गिर गया था। जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट खेलने के बाद थकान उतारना पड़ा भारी, एक पल में 3 दोस्तों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

पितृ दोष के होते हैं ये 5 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज । Pitru Paksha 2024
Siddhivinayak Ganapati Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | Siddhivinayak Ganapati
'नफरत की दुकान और मोहब्बत का बोर्ड' गुस्से में क्यों आग बबूला हुए PM Modi
Arvind Kejriwal Resignation: कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम, रेस में ये नाम सबसे आगे
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल को 6 महीने बाद जमानत मिलने पर AAP समर्थकों ने जश्न मनाया