राजस्थान: रात के अंधेरे में प्रिंसिपल कर रहे थे ये काम, एक हादसे में चली गई जान

Published : Sep 15, 2024, 02:58 PM ISTUpdated : Sep 15, 2024, 05:19 PM IST
school principal

सार

राजस्थान के झुंझुनूं में एक्सरसाइज करते समय बालकनी से गिरने से सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की मौत हो गई। घटना के समय वे अपने परिवार के साथ अयोध्या नगर स्थित अपने फ्लैट में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

झुंझुनूं में दर्दनाक हादसा। राजस्थान के झुंझुनूं के अयोध्या नगर में स्थित एक दो मंजिला फ्लैट में देर रात एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 46 वर्षीय राजेंद्र सिंह देर रात अपनी बालकनी में एक्सरसाइज कर रहे थे, तभी अचानक बालकनी की रेलिंग टूट गई और वे नीचे गिर गए।

घटना के समय राजेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ अयोध्या नगर के फ्लैट में रह रहे थे। दुर्घटना के तुरंत बाद परिवार वाले उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच करने की बात कही

राजेंद्र सिंह जुलाई 2023 से चूरू जिले के घांघू स्थित राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे। वे झुंझुनूं के धीरा वाली ढाणी के निवासी थे और 2009 से झुंझुनूं के अयोध्या नगर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। उनकी पत्नी भी एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। उनके एक बेटे और एक बेटी हैं, जिनमें बेटा मुंबई में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है और बेटी बीकानेर में एमबीबीएस की सेकंड ईयर की स्टूडेंट है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में इस तरह से मौत को लेकर चर्चा है। पुलिस ने इस मामले की हर एंगल से जांच करने का आश्वासन दिया है।

सितंबर महीने की शुरुआत में प्रिंसिपल की कार हादसे में मौत

जयुपर में बीते 4 सितंबर को एक कार हादसे में प्रकाश चंद मीणा नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी। जो पेशे से गठवाड़ी गांव में सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर थे। वो 58 साल के थे। हादसे में उनकी बोलेरो कार पर एक नीम का पेड़ गिर गया था। जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट खेलने के बाद थकान उतारना पड़ा भारी, एक पल में 3 दोस्तों की मौत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी