वेटर की डिमांड पूरी नहीं हुई तो शेफ को मरना पड़ा, मीट वाले चाकू से कर दिए टुकड़े

उदयपुर के एक होटल में वेटर ने शेफ की चाकू मारकर हत्या कर दी। ऑर्डर जल्दी पूरा करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद वेटर ने शेफ पर चाकू से हमला कर दिया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 15, 2024 9:20 AM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक शेफ को उसके ही फेवरेट नाइफ से उसी होटल के वेटर ने काट दिया। इस हत्याकांड के पीछे वजह बेहद ही मामूली थी। वेटर चाहता था कि शेफ उसका ऑर्डर जल्दी से तैयार कर दे, ताकि वह ऑर्डर डिलेवर करने के बाद वेटर अपने घर जा सके। मामले की जांच उदयपुर जिले की अंबामाता थाना पुलिस कर रही है।

उदयपुर के लेकएंड में हुआ मर्डर

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि इलाके में स्थित होटल लेकएंड में यह वारदात हुई है। इस फोन स्टार होटल में मेहमान ठहरे हुए थे। 13 सितंबर को देर रात की घटना है। होटल कि किचन में शेफ नर्रेन्द्र कुमार नेगी काम कर रहे थे। उनके पास उनका चाकू और अन्य औजार थे। वे मूल रूप से लुधियाना के रहने वाले थे और काफी समय से इस होटल के लिए काम कर रहे थे। होटल में राजस्थान के झालावाड़ जिले में रहने वाला लोकेश भी काम करता था जो कि वेटर था।

मीट काटने वाले चाकू से वेटर ने शेफ को काट दिया

पुलिस ने बताया कि 13 सितंबर की रात को होटल में डिनर चल रहा था। इस दौरान एक ऑर्डर को पूरा करने के लिए लोकेश किचन की ओर गया और वहां पर शेफ नरेन्द्र को ऑर्डर बताया और इसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा। इसी बात पर दोनो के बीच विवाद हो गया और लोकेश ने वहीं रखा हुआ शेफ का चाकू उसके सीने में कई बार आर-पार कर दिया। यह मीट काटने वाला चाकू था जो कि अन्य चाकू से बड़ा और बेहद तीखी धार वाला था। नरेन्द्र को अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। कल रात पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और लोकेश को अरेस्ट कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-बेटे की उम्र के लड़के से कर बैठी प्यार: इश्क की खातिर जो किया वह बड़ा खतरनाक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

श्राद्ध पक्ष में ये 6 काम कर देंगे पितरों को नाराज
'नफरत की दुकान और मोहब्बत का बोर्ड' गुस्से में क्यों आग बबूला हुए PM Modi
'हिम्मत कैसे पड़ गई...' BJP विधायक ने इंस्पेक्टर से कहा- अब आर-पार होगा
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
Gaya Train Accident: पटरी से उतरा और खेत में चलने लगा इंजन, जमकर वायरल हुआ वीडियो