वेटर की डिमांड पूरी नहीं हुई तो शेफ को मरना पड़ा, मीट वाले चाकू से कर दिए टुकड़े

Published : Sep 15, 2024, 02:50 PM IST
udaipur hotel murder

सार

उदयपुर के एक होटल में वेटर ने शेफ की चाकू मारकर हत्या कर दी। ऑर्डर जल्दी पूरा करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद वेटर ने शेफ पर चाकू से हमला कर दिया।

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक शेफ को उसके ही फेवरेट नाइफ से उसी होटल के वेटर ने काट दिया। इस हत्याकांड के पीछे वजह बेहद ही मामूली थी। वेटर चाहता था कि शेफ उसका ऑर्डर जल्दी से तैयार कर दे, ताकि वह ऑर्डर डिलेवर करने के बाद वेटर अपने घर जा सके। मामले की जांच उदयपुर जिले की अंबामाता थाना पुलिस कर रही है।

उदयपुर के लेकएंड में हुआ मर्डर

पुलिस ने बताया कि इलाके में स्थित होटल लेकएंड में यह वारदात हुई है। इस फोन स्टार होटल में मेहमान ठहरे हुए थे। 13 सितंबर को देर रात की घटना है। होटल कि किचन में शेफ नर्रेन्द्र कुमार नेगी काम कर रहे थे। उनके पास उनका चाकू और अन्य औजार थे। वे मूल रूप से लुधियाना के रहने वाले थे और काफी समय से इस होटल के लिए काम कर रहे थे। होटल में राजस्थान के झालावाड़ जिले में रहने वाला लोकेश भी काम करता था जो कि वेटर था।

मीट काटने वाले चाकू से वेटर ने शेफ को काट दिया

पुलिस ने बताया कि 13 सितंबर की रात को होटल में डिनर चल रहा था। इस दौरान एक ऑर्डर को पूरा करने के लिए लोकेश किचन की ओर गया और वहां पर शेफ नरेन्द्र को ऑर्डर बताया और इसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा। इसी बात पर दोनो के बीच विवाद हो गया और लोकेश ने वहीं रखा हुआ शेफ का चाकू उसके सीने में कई बार आर-पार कर दिया। यह मीट काटने वाला चाकू था जो कि अन्य चाकू से बड़ा और बेहद तीखी धार वाला था। नरेन्द्र को अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। कल रात पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और लोकेश को अरेस्ट कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-बेटे की उम्र के लड़के से कर बैठी प्यार: इश्क की खातिर जो किया वह बड़ा खतरनाक

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद