बेटे की उम्र के लड़के से कर बैठी प्यार: इश्क की खातिर जो किया वह बड़ा खतरनाक

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक प्रेमी युगल के शव नहर से बरामद किए गए हैं। 22 वर्षीय युवक और 40 वर्षीय महिला के शव आपस में बंधे हुए थे। परिवार वालों के इनकार के चलते दोनों ने यह कदम उठाया।

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से बड़ी खबर है। जिले की संगरिया थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आज सवेरे दोनों के शव उनके परिजनों को सौंपे गए हैं। दोनो का पोस्टमार्टम किया गया है। दरअसल यह एक लव स्टोरी है जो पूरी नहीं हो सकी तो खत्म हो गई। प्रेमी और प्रेमिका के शव नहर से बरामद किए गए हैं।

22 साल के लड़के के प्यार में पागल हो गई थी 40 साल की महिला

Latest Videos

संगरिया पुलिस ने बताया कि भगतपुरा के नजदीक अंबेडकर भवन के पास सार्दुल ब्रांच नहर से पुलिस ने कल दोपहर में दो शव निकाले। उनकी पहचान देर शाम को हो सकी। पुलिस ने बताया कि 22 साल का युवक विनोद और चालीस साल की महिला शरीफा के शव बरामद किए गए। दोनो दो दिन से लापता थे और परिवार वाले उनको तलाश कर रहे थे। कल नहर के नजदीक शरीफा और विनोद की चप्पल और मोबाइल होने की सूचना के बाद परिवार ने उनकी तलाश शुरू की थी।

इस वजह से दोनों ने एक साथ मरने का किया फैसला

जांच में सामने आया कि शरीफा के पति की मौत कुछ साल पहले हो गई थी। वह करीब दो साल से विनोद के साथ प्रेम में थी। शरीफा के बेटे की उम्र करीब बीस साल है। शरीफा और विनोद शादी करना चाहते थे लेकिन दोनो के ही परिवार वाले मान नहीं रहे थे। ऐसे में दोनों एक साल पहले भाग गए थे। अभी पंद्रह दिन पहले ही वापस लौटे थे। दो दिन पहले फिर से भाग गए और अब दोनों की लाश मिली है। दोनों का एक - एक हाथ रस्सी से बंधा हुआ था। आज उनके शव परिजनों को सौंपे गए हैं।

यह भी पढ़ें-क्यों इस बच्चे को दी दुनिया की सबसे महंगी दवा, जिसमें आ जाएं कई मर्सडीज-BMW कार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna