भाजपा नेता के ट्वीट पर राजस्थान में बवाल, पायलट के पिता पर लगाए ये गंभीर आरोप, पूर्व डिप्टी सीएम ने दिया जवाब

भाजपा नेता के एक ट्वीट से राजस्थान की राजनीति में बवाल मचा है। अमित मालवीय अमित मालवीय ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पिता पर मिजोरम में बम गिराने के आरोप लगाए हैं। पायलट ने दिया आरोप का करारा जवाब दिया है।

जयपुर. दिल्ली से हुए एक ट्वीट के बाद राजस्थान की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के दिवंगत पिता राजेश पायलट पर मिजोरम में बम गिराने का आरोप लगाया है। मालवीय के इस विवादित ट्वीट के बाद से कांग्रेस में हंगामा मचा है। सचिन पायलट और उनके समर्थक भी भड़के हुए हैं।

बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने किया ट्वीट
दरअसल आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने एक ट्वीट किया है। उसमें लिखा कि राजेश पायलट और सुरेश कलमाडी भारतीय वायुसेना के विमानों को उड़ा रहे थे। जिन्होंने 5 मार्च 1966 में मिजोरम की राजधानी आइजोल में बम गिराए थे। बाद में इन दोनों को कांग्रेस पार्टी के टिकट पर सांसद और सरकार में मंत्री बनाया गया था। अमित मालवीय का यह ट्वीट तेजी से वायरल हुआ और इसकी सूचना राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट तक पहुंची।

Latest Videos

पायलट ने दिया करारा जवाब
सचिन पायलट ने अपने पिता पर लगे आरोपों का इस तरह से जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि दिवंगत पिता राजेश पायलट 29 अक्टूबर 1966 को भारतीय वायु सेना में कमीशन हुए थे। यह कहना कि उन्होंने 5 मार्च 1966 में मिजोरम में बमबारी की थी, काल्पनिक है, तथ्य हीन है और पूरी तरह भ्रामक है।

सचिन पायलट ने अपने पिता पर लगे आरोपों के बाद यह भी लिखा है कि राजेश पायलट 80 के दशक में एक राजनेता के रूप में मिजोरम गए थे और उन्होंने युद्ध भड़काने में नहीं युद्ध पर विराम लगाने और स्थाई शांति संधि स्थापित करवाने में काम किया था। उन्हीं के प्रयासों के बाद वहां पर शांति व्यवस्था कायम हुई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025