
राजस्थान। प्रदेश के जोधपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां हाईवे पर खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार बोलेरो कार जा घुसी। हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि बोलेरो में सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। परिवार का एक सदस्य अस्पताल में भर्ती है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतकों के शव बोलेरो कार में चिपक गए थे।जिन्हें करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद निकला जा सका।
नेशनल हाईवे 11 पर हुआ भीषण हादसा
घटना जोधपुर में बीकानेर-फलोदी- जैसलमेर हाईवे यानी नेशनल हाईवे संख्या 11 पर हुई। पुलिस के मुताबिक खारा गांव से 2 किलोमीटर आगे कस्बे की तरफ बोलेरो खड़े एक खड़े ट्रक में जा घुसी। इस घटना में 5 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद एक महिला और एक पुरुष को इलाज के लिए जोधपुर ले जाया गया लेकिन महिला ने रास्ते में ही दमतोड़ दिया और पुरुष का इलाज जारी है।
पढ़ें वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा: ढह गई 3 मंजिला इमारत, 5 लोगों की मौत
फलौदी कस्बे के जुनेजा ढाणी के थे निवासी
मरने वाले सभी लोग फलोदी कस्बे की जुनेजा ढाणी के रहने वाले थे जो फलोदी से जैसलमेर की पोकरण इलाके जाकर आए थे। इनका कोई रिश्तेदार हज करके लौटा था तो सभी उससे मिलने गए थे। इस घटना में मरने वाले ज्यादातर लोग 50 साल से ज्यादा उम्र के थे। मृतकों में शायर खां, अलादीन, खातून, इनिया, एमना और सरीना शामिल हैं।
गांव और रिश्तेदारों में मातम
मरने वालों में एमना और सरीना दोनों सगी बहनें हैं। जबकि मरने वाले अलादीन का भाई अब्बे हॉस्पिटल में भर्ती है। मरने वालों में शामिल खातून अब्बे की पत्नी है। जबकि इनिया अलादीन की पुत्रवधू है और शायर अलादीन का चचेरा भाई। बरहाल एक ही परिवार के इतने लोगों के एक ही घटना में जान गंवाने से गांव के लोगों और रिश्तेदारों में मातम छाया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।