बीवी की सरकारी नौकरी क्या लगी पति का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बोला- उसे पढ़ाकर गलती कर दी

Published : Aug 15, 2023, 11:29 AM ISTUpdated : Aug 15, 2023, 05:53 PM IST
sdm jyoti morya controversy

सार

यूपी के बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला सामने आने के बाद अब देशभर से पत्नी के जरिए तलाक के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। अब ताजा केस राजस्तान के दौसा से सामने आया है। जहां महिला जेल प्रहरी बनते ही पति से तलाक मांग लिया।

दौसा (राजस्थान). ज्योति मौर्य का मामला हम सभी को याद है। जहां उसके पति ने उसे मेहनत मजदूरी करके पढ़ाया लेकिन सरकारी नौकरी लगने के बाद वह अपने पति को छोड़ना चाहती थी। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के दौसा जिले से सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को मेहनत मजदूरी करके पढ़ाया लेकिन अब वही पत्नी पति से बात करना बंद कर चुकी है और उससे तलाक लेना चाहती है यहां तक कि पति को बच्चों से भी नहीं मिलने देती।

बीवी सरकारी नौकर और पति करता है मजदूरी

पति मुकेश मीणा बताते हैं कि उनकी पत्नी को हमेशा से सरकारी नौकरी करने की चाहत थी। ऐसे में मुकेश ने ही मेहनत मजदूरी करके जैसे तैसे अपनी पत्नी को पढ़ाया। इसके बाद उनकी पत्नी कविता की जेल प्रहरी के पद पर नौकरी लग गई। लेकिन इसी बीच अचानक मुकेश का एक्सीडेंट हो गया इसके बाद से ही कविता ने उससे दूरियां बनाना शुरू कर दी।

देखना होगा अब कोर्ट क्या सुनाता है क्या फैसला

मुकेश मीणा का कहना है कि उनकी पत्नी अब घर पर भी नहीं आती है। हालांकि उसे घर लाने के लिए मुकेश कई बार प्रयास कर चुके हैं। लेकिन वह नहीं मानी वहीं दूसरी तरफ दोनों पति पत्नी का अब दौसा कोर्ट में तलाक का केस भी चल रहा है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिरकार कोर्ट इस पूरे मामले में क्या फैसला सुनाता है।

ज्योति मौर्या के बाद देश से आए कई मामले

वहीं आपको बता दें कि ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच हुए विवाद के पहले भी राजस्थान में पति पत्नी के बीच इस तरह एक दूसरे को छोड़ने के कई मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि यह बात अलग है कि पहले मीडिया में यह उजागर नहीं होते लेकिन अब लगातार ऐसे मामले मीडिया में उजागर होते रहते हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में कोर्ट या तो दोनों पति - पत्नी को आपसी सुलह के लिए निर्देश देता है या फिर ज्यादातर केस में कोर्ट दोनों पक्षों के हित में बराबर फैसला ही सुनाता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची