चेकिंग के दौरान गाड़ी लेकर भागा नशेड़ी चालक, दोबारा लौटा और पुलिस इंटरसेप्टर में मारी टक्कर, SI की मौत

Published : Aug 16, 2023, 11:36 AM IST
police murder

सार

राजस्थान में पुलिस इंटरसेप्टर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने एक कार चालक को रोका वह गाड़ी भगा ले गया। कुछ देर में चालक गाड़ी बैक कर लौटा और पुलिस इंटरसेप्टर में जोरदार टक्कर मारी। घटना में इंटरसेप्टर में बैठे एसआई की मौत हो गई।

राजस्थान। जोधपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार से गाड़ी ने पुलिस इंटरसेप्टर को जोरदार टक्कर मार। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस घटना में एक एएसआई की मौत हो गई जबकि एक कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इंटरसेप्टर लगाकर चेकिंग के दौरान हुई बड़ी घटना
घटना जोधपुर कमिश्नरेट एरिया के करवड़ थाना क्षेत्र के टूंट की बाड़ी के पास की है। यहां पुलिस इंटरसेप्टर लगाकर गाड़ियों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान जोधपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार एसयूवी पहुंची तो वहां पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रुकवाया। चेकिंग की तो पता चला कि गाड़ी ने चालक शराब पी रखी थी। पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करती उसके पहले ही वह गाड़ी वहां से भगा ले गया। इसके बाद युवक ने अपनी गाड़ी घुमाई और फिर तेज रफ्तार में आकर पुलिस इंटरसेप्टर वाहन में टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें. हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी बोलेरो, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, गाड़ी में चिपक गईं थीं लाशें

इंटरसेप्टर में बैठै एसआई की जान गई
गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि पुलिस इंटरसेप्टर में बैठे हुए एसआई भंवरलाल विश्नोई की मौत हो गई। वहीं कांस्टेबल अशोक जो इंटरसेप्टर का ड्राइवर था उसे भी गंभीर चोट आई। वहीं अब तक की जांच में सामने आया है कि जिस गाड़ी ने टक्कर मारी वह नागौर जिले में रजिस्टर्ड है। आरोपी ड्राइवर का नाम हरिशंकर वैष्णव है।

ये भी पढ़ें. नशे में धुत हो पुलिस कांस्टेबल ने 100 की स्पीड में दौड़ाई कार, कुचल दिए 3 लोग, कोटा के हादसे ने दहला दिया दिल

आरोपी चालक दोबारा गाड़ी मोड़कर आया और मारी टक्कर
पुलिस के मुताबिक जब आरोपी वाहन सवार को रुकवाया गया था तो फोन पर वह किसी से बहस कर रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए उसका चालान बनाने की बात कही तो वह गाड़ी को वहां से भगाकर ले गया। फिर दोबारा वहां से लौटकर पुलिस की इंटरसेप्टर को टक्कर मार दी। पुलिस का कहना है कि शराब के नशे में आोरोपी ड्राइवर ने जानबूझकर पुलिस वाहन में टक्कर मार दी। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची