राजस्थान में सोशल मीडिया पर लड़ पड़े राठौड़ और डोटासरा, गलतफहमी और घमंड की बातें कहीं...

बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बीच लोकसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर भी विवाद देखने को मिला। एक-दूसरे को अहंकारी और युवाओं के सपनों का सौदागर कहा।

जयपुर. बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा चुनाव के दौरान इनका नाम राजस्थान में हर आदमी की जुबान पर रहा। दोनों ने न जाने एक दूसरे पर क्या-क्या बयान दिए। डोटासरा ने चुनावों के दौरान राठौड़ को शराबी बताया तो राठौड़ ने डोटासरा को घमंडी और रिश्वतखोर।

सोशल मीडिया पर भिड़ गए दोनों नेता

Latest Videos

वहीं अब लोकसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया एक्स पर भी विवाद देखने को मिला। जिसमें सबसे पहले राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करके इशारों इशारों में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को अहंकारी और युवाओं के सपनों का सौदागर कहा।

लोकसभा चुनाव के लिए मुफ्त में शुभकामनाएं दी

राजेंद्र राठौर के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा नेता को गलतफहमी न पालने का सुझाव देने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मुफ्त में शुभकामनाएं दी। फिर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर ए बेखबर, शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।

'नेताजी इतना भी अहंकार ठीक नहीं'

आगे कहा कि सीकर वाले नेताजी इतना भी अहंकार ठीक नहीं है। हर और जीत एक सिक्के के दो पहलू है। अभी एक और परीक्षा बाकी है। आज भी युवा पूछ रहे हैं कि एक ही परिवार से चार-चार आरएएस बनना था या प्रयोग। डोटासरा ने लिखा कि गलतफहमी न पाले यह जनता का पर्चा है। तेरे सिर्फ टोल,बजरी और भूमाफिया होने की चर्चा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts