राजस्थान में सोशल मीडिया पर लड़ पड़े राठौड़ और डोटासरा, गलतफहमी और घमंड की बातें कहीं...

Published : Feb 02, 2024, 09:41 AM IST
Dispute between BJP leader Rajendra Rathod and PCC Chief Govind Singh Dotasara

सार

बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बीच लोकसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर भी विवाद देखने को मिला। एक-दूसरे को अहंकारी और युवाओं के सपनों का सौदागर कहा।

जयपुर. बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा चुनाव के दौरान इनका नाम राजस्थान में हर आदमी की जुबान पर रहा। दोनों ने न जाने एक दूसरे पर क्या-क्या बयान दिए। डोटासरा ने चुनावों के दौरान राठौड़ को शराबी बताया तो राठौड़ ने डोटासरा को घमंडी और रिश्वतखोर।

सोशल मीडिया पर भिड़ गए दोनों नेता

वहीं अब लोकसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया एक्स पर भी विवाद देखने को मिला। जिसमें सबसे पहले राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करके इशारों इशारों में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को अहंकारी और युवाओं के सपनों का सौदागर कहा।

लोकसभा चुनाव के लिए मुफ्त में शुभकामनाएं दी

राजेंद्र राठौर के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा नेता को गलतफहमी न पालने का सुझाव देने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मुफ्त में शुभकामनाएं दी। फिर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर ए बेखबर, शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।

'नेताजी इतना भी अहंकार ठीक नहीं'

आगे कहा कि सीकर वाले नेताजी इतना भी अहंकार ठीक नहीं है। हर और जीत एक सिक्के के दो पहलू है। अभी एक और परीक्षा बाकी है। आज भी युवा पूछ रहे हैं कि एक ही परिवार से चार-चार आरएएस बनना था या प्रयोग। डोटासरा ने लिखा कि गलतफहमी न पाले यह जनता का पर्चा है। तेरे सिर्फ टोल,बजरी और भूमाफिया होने की चर्चा है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी