1 दिन के बच्चे से 80 साल के बुजुर्ग तक, राजस्थान में बीजेपी के घोषणा पत्र में बहुत कुछ

200 विधानसभा वाले राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 3 दिसंबर को रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इसी बीच बीजेपी ने राजस्थान की जनता को खुश करने के लिए 80 पेज का घोषणा पत्र जारी किया है। जिसमें 1 साल के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक को खुश करने का प्लान है।

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मियों के बीच आज राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने अपना मास्टरस्ट्रोक जड़ दिया है। पार्टी ने राजस्थान में आगामी चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। जिसे भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र का नाम दिया है। ऐसे में आज जानिए इस संकल्प पत्र में बड़े वादें..

1. किसानों से गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी जाएगी।

Latest Videos

2. राजस्थान में लोन के चलते जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है उन्हें मुआवजा दिलाने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा।

3. राजस्थान में महिला अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स बनाई जाएगी इसके साथ ही हर थाने में महिला डेस्क शुरू होगी।

4. 12वीं कक्षा में मेरिट हासिल करने वाली छात्राओं को सरकार स्कूटी देगी।

5. सरकार आई तो 5 साल में ढाई लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

6. राजस्थान में लगातार हुए पेपरलीक, जल जीवन मिशन सहित तमाम घोटाले की जांच हेतु स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन भी किया जाएगा।

7. मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत नवजात बेटी के नाम पर 2 लाख का बॉन्ड और उसकी एजुकेशन के लिए समय-समय पर राशि दी जाएगी।

8. आईआईटी और एम्स की तर्ज पर राजस्थान में टेक्नोलॉजी और मेडिकल के लिए हर संभाग मुख्यालय पर इंस्टिट्यूट खोले जाएंगे।

बीजेपी के घोषणा पत्र में हर वर्ग को साधने का प्लान

आपको बता दे कि राजस्थान में इस तरह की घोषणाएं करके भाजपा ने हर वर्ग को साधने का काम किया है। फिर चाहे बात किस वर्ग की हो या फिर महिला वर्ग की। हालांकि इस संकल्प पत्र में कुछ भी नया नहीं है। केवल मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर इसमें भी योजनाएं शामिल की गई है। हालांकि अब देखना होगा कि आखिरकार भाजपा का यह संकल्प पत्र उनके पक्ष में कितना मतदान करवा पाता है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS