1 दिन के बच्चे से 80 साल के बुजुर्ग तक, राजस्थान में बीजेपी के घोषणा पत्र में बहुत कुछ

Published : Nov 16, 2023, 01:32 PM IST
BJP Manifesto

सार

200 विधानसभा वाले राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 3 दिसंबर को रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इसी बीच बीजेपी ने राजस्थान की जनता को खुश करने के लिए 80 पेज का घोषणा पत्र जारी किया है। जिसमें 1 साल के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक को खुश करने का प्लान है।

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मियों के बीच आज राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने अपना मास्टरस्ट्रोक जड़ दिया है। पार्टी ने राजस्थान में आगामी चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। जिसे भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र का नाम दिया है। ऐसे में आज जानिए इस संकल्प पत्र में बड़े वादें..

1. किसानों से गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी जाएगी।

2. राजस्थान में लोन के चलते जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है उन्हें मुआवजा दिलाने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा।

3. राजस्थान में महिला अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स बनाई जाएगी इसके साथ ही हर थाने में महिला डेस्क शुरू होगी।

4. 12वीं कक्षा में मेरिट हासिल करने वाली छात्राओं को सरकार स्कूटी देगी।

5. सरकार आई तो 5 साल में ढाई लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

6. राजस्थान में लगातार हुए पेपरलीक, जल जीवन मिशन सहित तमाम घोटाले की जांच हेतु स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन भी किया जाएगा।

7. मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत नवजात बेटी के नाम पर 2 लाख का बॉन्ड और उसकी एजुकेशन के लिए समय-समय पर राशि दी जाएगी।

8. आईआईटी और एम्स की तर्ज पर राजस्थान में टेक्नोलॉजी और मेडिकल के लिए हर संभाग मुख्यालय पर इंस्टिट्यूट खोले जाएंगे।

बीजेपी के घोषणा पत्र में हर वर्ग को साधने का प्लान

आपको बता दे कि राजस्थान में इस तरह की घोषणाएं करके भाजपा ने हर वर्ग को साधने का काम किया है। फिर चाहे बात किस वर्ग की हो या फिर महिला वर्ग की। हालांकि इस संकल्प पत्र में कुछ भी नया नहीं है। केवल मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर इसमें भी योजनाएं शामिल की गई है। हालांकि अब देखना होगा कि आखिरकार भाजपा का यह संकल्प पत्र उनके पक्ष में कितना मतदान करवा पाता है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी