जोधपुर में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपाई आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे

राजस्थान में भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर एकजुट हो गई है, लेकिन जोधपुर में अल्पसंख्य मोर्चा कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले। बाद में पदाधिकारियों ने मामला शांत कराया।

राजस्थान। विधानसभा चुनाव में अब 4 महीने से भी काम समय रह गया है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। भाजपा अपने कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में लगने की अपील कर रही है लेकिन जोधपुर में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता आपस में ही भिड़ गए। कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले। बाद में कुछ पदाधिकारियों ने उन्हें शांत कराया।

प्रदेश सरकार के विरोध में निकाली जा रही थी रैली
जोधपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ अल्पसंख्यक के लिए किए गए वादे नहीं निभाने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी के तहत जोधपुर में रैली भी निकाली जा रही थी। इसी दौरान प्रदेश अध्यक्ष हमीद भी मौजूद थे। रैली पूरी होने के बाद पुतला दहन की बारी थी।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. राजस्थान भाजपा की चुनावी कमेटियों से वसुंधरा का नाम गायब, आखिर क्या है वजह

दोनों गुटों में एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
कार्यक्रम के दौरान मोर्चा के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए और एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों गुटों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। ऐसे में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य पदाधिकारी और समर्थकों ने दोनों गुटों को शांत करवाया। हालांकि चर्चा है कि सीएम गहलोत के पुतला दहन को लेकर हुए विवाद हुआ था जो बाद में सुलझा लिया गया। 

ये भी पढ़ें. राजस्थान की प्रदेश संकल्प समिति का ऐलान, वसुंधरा का नाम नदारद, जानें और किसे मिली जगह

जोधपुर क्षेत्र में भी कुछ विकास नहीं किया 
विवाद से पहले सभा को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद ने कहा कि सीएम ने खुद की कुर्सी बचाने के लिए प्रदेश की जनता के 5 साल खराब कर दिए। जनता ने सोचा था कि कम से कम जोधपुर में तो कुछ विकास होगा लेकिन उन्होंने खुद के जिले और विधानसभा क्षेत्र के बारे में भी नहींं सोचा। इससे जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh