जोधपुर में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपाई आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे

Published : Aug 18, 2023, 11:38 AM IST
jodhpur bjp

सार

राजस्थान में भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर एकजुट हो गई है, लेकिन जोधपुर में अल्पसंख्य मोर्चा कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले। बाद में पदाधिकारियों ने मामला शांत कराया।

राजस्थान। विधानसभा चुनाव में अब 4 महीने से भी काम समय रह गया है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। भाजपा अपने कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में लगने की अपील कर रही है लेकिन जोधपुर में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता आपस में ही भिड़ गए। कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले। बाद में कुछ पदाधिकारियों ने उन्हें शांत कराया।

प्रदेश सरकार के विरोध में निकाली जा रही थी रैली
जोधपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ अल्पसंख्यक के लिए किए गए वादे नहीं निभाने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी के तहत जोधपुर में रैली भी निकाली जा रही थी। इसी दौरान प्रदेश अध्यक्ष हमीद भी मौजूद थे। रैली पूरी होने के बाद पुतला दहन की बारी थी।

ये भी पढ़ें. राजस्थान भाजपा की चुनावी कमेटियों से वसुंधरा का नाम गायब, आखिर क्या है वजह

दोनों गुटों में एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
कार्यक्रम के दौरान मोर्चा के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए और एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों गुटों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। ऐसे में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य पदाधिकारी और समर्थकों ने दोनों गुटों को शांत करवाया। हालांकि चर्चा है कि सीएम गहलोत के पुतला दहन को लेकर हुए विवाद हुआ था जो बाद में सुलझा लिया गया। 

ये भी पढ़ें. राजस्थान की प्रदेश संकल्प समिति का ऐलान, वसुंधरा का नाम नदारद, जानें और किसे मिली जगह

जोधपुर क्षेत्र में भी कुछ विकास नहीं किया 
विवाद से पहले सभा को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद ने कहा कि सीएम ने खुद की कुर्सी बचाने के लिए प्रदेश की जनता के 5 साल खराब कर दिए। जनता ने सोचा था कि कम से कम जोधपुर में तो कुछ विकास होगा लेकिन उन्होंने खुद के जिले और विधानसभा क्षेत्र के बारे में भी नहींं सोचा। इससे जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी