दौसा में कांस्टेबल ने घर में घुसकर किया महिला से रेप, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर खाट से बांधा-बुरी तरह पीटा

Published : Aug 18, 2023, 10:55 AM ISTUpdated : Aug 18, 2023, 04:43 PM IST
dausa rape

सार

राजस्थान के दौसा जिले में नशे धुत पुलिस कांस्टेबल ने घर में घुसकर महिला से रेप किया। आरोपी कांस्टेबल को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा। आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया।

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बांदीकुई क्षेत्र में एक पुलिस कांस्टेबल शराब के नशे में धुत होकर महिला के घर में घुस गया और उसके साथ रेप किया। महिला की चीखने की आवाज सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे तो लोगों ने कांस्टेबल को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पुलिस कांस्टेबल को खाट से बांधकर जमकर पीटा। फिलहाल आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी कांस्टेबल और संबंधित थाना अधिकारी को भी सस्पेंड कर दिया गया है। 

गन प्वाइंट पर लेकर किया रेप
डीवाईएसपी ईश्वर सिंह के मुताबिक पीड़त महिला ने आरोपी कांस्टेबल महेश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता के मुताबिक 15 अगस्त की रात कांस्टेबल महेश्वर उसके घर में घुस गया। इस दौरान महिला घर में अकेली थी और सो रही थी। महिला की नींद खुली तो महेश ने उसे गन प्वाइंट पर लेकर उसके साथ रेप किया।

पढ़ें. पाली में नौ साल की बालिका से युवक ने किया रेप, छाछ लेने गई थी पड़ोसी के घर

कांस्टेबल को ग्रामीणों ने घेरकर पीटा
महिला के रोने-चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया। इसी बीच महिला का पति और सास भी आ गए। गांव वालों ने कांस्टेबल महेश की खाट से बांधकर पिटाई शुरू कर दी। बाद में महेश को पुलिस के हवाले कर दिया। घायल महेश को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। 

पढ़ें. भरतपुर में महिला को अगवा कर दो महीने तक गैंगरेप, कुछ दिन बाद दोस्तों को सौंपा, वहां भी लूटी गई अस्मत

आरोपी कांस्टेबल और थानाधिकारी सस्पेंड
कॉन्स्टेबल महेश पहले सीआरपीएफ में था। उसने वह नौकरी छोड़कर राजस्थान पुलिस की नौकरी ज्वाइन की। मामले में एसपी बंदिता राणा ने थाना प्रभारी रामनिवास मीणा को घटना की जानकारी उचित समय पर नहीं देने पर लापरवाही मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। आरोपी कांस्टेबल महेश को भी सस्पेंड किया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी