अजमेर में 15 अगस्त को पशु क्रूरता: घोड़े को तिरंगे के रंग में रंग पूरे शहर में घुमाया, अब दर्ज FIR

राजस्थान के अजमेर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने पशु क्रूरता की। उसने अपने घोड़े को 15 अगस्त के दिन तिरंगे के रंग में रंग दिया और उसे लेकर पूरे शहर में घूमता रहा।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले से अजीबो गरीब के सामने आया है। पुलिस ने एक घोड़े के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है । पशु क्रूरता के खिलाफ काम करने वाली एक संस्था ने यह केस दर्ज करवाया है । पूरा मामला 15 अगस्त का है लेकिन मुकदमा दर्ज किया गया है। क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

15 अगस्त को घोड़े को रंगकर वीडियो कर दिया शेयर

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त के दिन एक व्यक्ति ने अपने घोड़े को तिरंगे के रंग में रगा और उसके बाद उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला। इस वीडियो को कई बार देखा गया और इस वीडियो को एक संस्था के पास भी भेजा गया जो पशु क्रूरता के खिलाफ काम करने वाली संस्था है।

इस तरह रंगना यह एक तरह का अत्याचार है

संस्था के लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी अजमेर पुलिस के अफसरों को दी और अजमेर पुलिस ने इस पर जांच शुरू कर दी । संस्था से जुड़े हुए प्रतिनिधि ने कहा कि किसी पशु पर इस तरह का अत्याचार करना बिल्कुल गलत है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए , हमने भी वही किया है। घोड़ा भी एक जीव है उसे इस तरह से कलर करना उसकी सेहत के लिए भयंकर साबित हो सकता है ।

घोड़े का ओरिजिनल कलर कौन सा...पहचानना मुश्किल

उधर अजमेर पुलिस ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है । कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई बनती है ,वह कार्रवाई हम लोग करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि घोड़े के मालिक के बारे में फिलहाल पुलिस जानकारी नहीं जुटा सकी है । उधर पुलिस का मानना है कि 15 अगस्त जाने के बाद घोड़े के मालिक ने उसकी धुलाई कर दी होगी, ऐसी स्थिति में यह पहचानना बेहद मुश्किल है कि किस घोड़े के ऊपर रंग किया गया था। पुलिस के पास यह जानकारी तक भी नहीं है कि घोड़े का ओरिजिनल कलर कौन सा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara