
अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले से अजीबो गरीब के सामने आया है। पुलिस ने एक घोड़े के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है । पशु क्रूरता के खिलाफ काम करने वाली एक संस्था ने यह केस दर्ज करवाया है । पूरा मामला 15 अगस्त का है लेकिन मुकदमा दर्ज किया गया है। क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
15 अगस्त को घोड़े को रंगकर वीडियो कर दिया शेयर
पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त के दिन एक व्यक्ति ने अपने घोड़े को तिरंगे के रंग में रगा और उसके बाद उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला। इस वीडियो को कई बार देखा गया और इस वीडियो को एक संस्था के पास भी भेजा गया जो पशु क्रूरता के खिलाफ काम करने वाली संस्था है।
इस तरह रंगना यह एक तरह का अत्याचार है
संस्था के लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी अजमेर पुलिस के अफसरों को दी और अजमेर पुलिस ने इस पर जांच शुरू कर दी । संस्था से जुड़े हुए प्रतिनिधि ने कहा कि किसी पशु पर इस तरह का अत्याचार करना बिल्कुल गलत है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए , हमने भी वही किया है। घोड़ा भी एक जीव है उसे इस तरह से कलर करना उसकी सेहत के लिए भयंकर साबित हो सकता है ।
घोड़े का ओरिजिनल कलर कौन सा...पहचानना मुश्किल
उधर अजमेर पुलिस ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है । कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई बनती है ,वह कार्रवाई हम लोग करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि घोड़े के मालिक के बारे में फिलहाल पुलिस जानकारी नहीं जुटा सकी है । उधर पुलिस का मानना है कि 15 अगस्त जाने के बाद घोड़े के मालिक ने उसकी धुलाई कर दी होगी, ऐसी स्थिति में यह पहचानना बेहद मुश्किल है कि किस घोड़े के ऊपर रंग किया गया था। पुलिस के पास यह जानकारी तक भी नहीं है कि घोड़े का ओरिजिनल कलर कौन सा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।