भाजपा से एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार यूुनुस खान का भी टिकट कटा, अब क्या करेंगे

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान से अपने एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार यूनुस खान का भी टिकट काट दिया है। ऐसे में यूनुस खान निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।  

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी अभी तक 187 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इन 187 सीटों में से करीब 25 सीटों पर पार्टी को कहीं कम और कहीं ज्यादा विरोध झेलना पड़ रहा है, बाकी की जो सीटें बची हैं उन पर विरोध न हो इसलिए सरकार गंभीरता से इस पर विचार कर रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के एकमात्र मुस्लिम नेता यूनुस खान का नाम चर्चा में है जो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं।

भाजपा ने खेला हिन्दुत्व कार्ड
दरअसल राजस्थान में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से हिंदुत्व कार्ड खेला है। पार्टी ने पहली बार चार संतों को टिकट दिए हैं। इसके अलावा भी कई सीटों पर आरएसएस और हिंदू संगठनों से ताल्लुक रखने वाले कई बड़े नेताओं को उतारा है। पार्टी की एकमात्र मुस्लिम विधायक जिनका नाम यूनुस खान है और जो नागौर की डीडवाना सीट से चुनाव लड़ते हैं, वहां से भी पार्टी ने दूसरा कैंडिडेट उतार दिया है।

Latest Videos

डीडवाना से भाजपा ने काटा यूनुस का टिकट
ऐसे में यूनुस खान का भी वहां से टिकट कट गया है। उन्हें अब तक कहीं दूसरी जगह से भी टिकट नहीं दिया गया है। चर्चा यह भी है कि उन्हें किसी दूसरी जगह पर सेट भी नहीं किया जा सकता है। यही कारण है कि यूनुस खान ने अब इसका विरोध करना भी शुरू कर दिया है।

पढ़ें पति कांग्रेस से सांसद रहे और पत्नी को भाजपा ने दिया दूसरी बार टिकट, वसुंधरा के करीबी नेता का टिकट कटा

निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं यूनूस खान
यूनुस खान ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात करने की कोशिश की लेकिन बातचीत नहीं हो सकी। इस बीच अब उन्होंने किसी अन्य पार्टी का रुख करने की तैयारी कर ली है। यूनुस खान ने कहा कि वह चुनाव जरूर लड़ेंगे, लेकिन फिलहाल भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। अब वह कहां से किसके साथ चुनाव लड़ेंगे इस बारे में वह सोच रहे हैं।

पढ़ें राजस्थान चुनाव 2023: आरएलपी ने 6 और बीजेपी ने 2 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

कार्यकर्ताओं संग मीटिंग कर लेंगे निर्णय
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों को कहा है कि 4 तारीख को डीडवाना में मुलाकात होगी और वहां पर बड़ी संख्या में सब लोग आए ताकि आगे की रणनीति पर चर्चा की जा सके। माना जा रहा है कि यूनुस खान या तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या फिर अन्य किसी पार्टी में जाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। फिलहाल यूनुस खान भाजपा में इकलौता मुस्लिम उम्मीदवार था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आतिशी के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश #Shorts