मुंडन कराकर CM गहलोत को बाल भेजने वाले विधायक का टिकट कटा, जानें कौन हैं ये

कोटा की सांगोद सीट से इस बार कांग्रेस ने विधायक भरत सिंह कुंदनपुरा का टिकट काट दिया है। विधायक ने सीएम गहलोत पर नाराजगी जताते हुए मुंडन कराते हुए अपने बाल भी भेजे थे। हालांकि बाद में गहलोत ने उन्हें मना लिया था। अब उनका ही टिकट काट दिया गया है।

कोटा। राजस्थान में टिकट को लेकर घमासान जारी है। विरोध के डर से अब तक पूरे टिकट नहीं बंट सके हैं। हालात हैं कि काबू से बाहर होते जा रहे हैं कुछ सीटो पर तो। कई बड़े बड़े नेताओं तक के टिकट कट गए हैं। जिनके टिकट कटने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। ऐसा ही एक मामला कोटा जिले की सांगोद सीट का है।

सांगोद सीट से भरत सिंह का टिकट कटा तो रंधावा को लिखा पत्र
कोटा जिले की सांगोद सीट से कांग्रेस ने कई बार के विधायक और पार्टी में कई बड़े पदों पर रहे भरत सिंह कुंदनपुरा का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पर भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया गया है। भानु प्रताप को टिकट मिलते ही हंगामा मच गया और भरत सिंह ने राजस्थान में कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को पत्र लिख डाला। उनको लिखा कि मैने इससे पूर्व आपको जितने भी पत्र लिखे आपने एक पर भी ध्यान नहीं दिया और गलत टिकट दे दिया।

Latest Videos

पढ़ें पति कांग्रेस से सांसद रहे और पत्नी को भाजपा ने दिया दूसरी बार टिकट, वसुंधरा के करीबी नेता का टिकट कटा

भरत सिंह और गहलोत के बीच रही हमेशा तनातनी
दरअसल भरत सिंह और सीएम गहलोत का पूरे कार्यकाल में ही 36 का आंकड़ा रहा। कई बार उन्होंने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर अपना गुस्सा जाहिर किया। करीब एक महीने पहले तो उन्होंने सीएम को लिखकर ये तक कहा दिया था कि आपका ईमान मर चुका है और मरे हुए ईमान के लिए मैं अपना मंडन करा रहा हूं। उसके बाद उन्होनें मुंडन कराया और अपने कटे हुए बाल सीएम को भेज दिए। बाद में सीएम जब कोटा आए तो भरत सिंह की नाराजगी दूर की, लेकिन अब भरत सिंह का ही टिकट कट गया। जो वास्तव में बड़ी बात है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi