
जयपुर। राजनीति के दांवपेच समझना सबके बस की बात नहीं है। पार्टी कब क्या फैसला ले कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसा ही मामला अब कोटा की लाडपुरा विधानसभा सीट से सामने आया है। लाडपुरा सीट से भाजपा ने कोटा राजपरिवार की बहू कल्पना देवी को टिकट दे दिया है। वे पिछली बार भी इसी सीट से विधायक चुनी गई थीं। इस बार फिर से उनको टिकट दे दिया गया है। कल रात आई लिस्ट में उनका नाम आया है।
भवानी सिंह राजावत का टिकट काट कटा
जबकि यहां से पहले विधायक रहे और वसुंधरा राजे के करीबी नेता भवानी सिंह राजावत का टिकट काट दिया गया। राजावत कोटा की इस सीट से बड़ा नाम है। राजावत टिकट को लेकर इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने एक तारीख को ही पर्चा भर दिया था। उनका कहना था कि उनका नाम ही फाइनल होना तय है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टिकट कट गया।
पढ़ें भाजपा की तीसरी लिस्ट सर्वगुण संपन्न, पुराने चेहरों के साथ नए को भी मौका, महिला वर्ग को भी साधा
कोटा राजपरिवार की बहू हैं कल्पना देवी
दरअसल कल्पना देवी कोटा राजपरिवार की बहू हैं। उनके पति इज्यराज सिंह कट्टर कांग्रेसी रहे हैं। वे कोटा और बूंदी लोकसभा क्षेत्र से साल 2009 में कांग्रेस से सांसद भी रहे। बाद में उन्होंने 2018 में विधायक का टिकट मांगा, लेकिन कांग्रेस ने उनको टिकट नहीं दिया। इसके बाद वे भाजपा में शामिल हो गए।
पढ़ें कांग्रेस के एक और मंत्री ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, कौन हैं ये
कल्पना देवी को 2018 में भी भाजपा ने दिया था टिकट
भाजपा ने साल 2018 में भवानी सिंह का टिकट काटकर कल्पना देवी को टिकट दिया और वे ये सीट जीत गई। उस समय भवानी सिंह राजावत ने भी इसे पार्टी का फैसला समझ स्वागत किया और कल्पना देवी के प्रचार में लगे। लेकिन इस बार भवानी सिंह को टिकट की पूरी उम्मीद थी। उनको टिकट नहीं मिला। अब बगावत अंदर खाने में तेज हो रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।