
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में एक बहू ने 30 लाख रुपए का स्टॉक मार्केट का घाटा कवर करने के लिए इतना खोफनाक खेल खेला कि आईपीएस अफसरों के भी पसीने छूट गए। उसने अपनी सास की दो बहनों को दर्दनाक मौत दी। दोनों मौसी सास थीं और बहू को अपनी बेटी की तरह ही मानती थीं, लेकिन बहू के दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा था। पुलिस ने जब इस पूरे केस को खोला तो कहा कि तीस साल की मारिया ने इतने शातिर तरीके से वारदात की है कि अच्छे अच्छे वांटेड क्रीमिनल भी नहीं कर सकते। मामला उदयपुर जिले के अंबा माता थाना इलाके का है।
डायमंड कॉलोनी के नवरत्न कॉम्प्लेक्स में डबल मर्डर
दरअसल पिछले सप्ताह अंबा माता थाना इलाके में डायमंड कॉलोनी के नवरत्न कॉम्पलेक्स में रहने वाली दो बहनों की हत्या कर दी गई थी। उनमें 75 साल की हुसैना और 80 साल की सारा बाई शामिल हैं। दोनों ने केयर टेकिंग के लिए एक फैमिली को अपने यहां रख रखा था। लेकिन यह फैमिली भी नवरात्रि के चलते अपने गांव चली गई थी। यही मौका मारिया ने तलाश लिया था। मारिया ने दोनों मौसी सास की देखभाल का जिम्मा उठा लिया था।
पढ़ें राजस्थान में फिल्मी अंदाज में मर्डर: घर के सामने कारोबारी के सीने पर मारी गोलियां...दनादन हुए फायर
केयर टेकर भी गांव गए थे
पुलिस ने बताया कि मारिया डायमंड कॉलोनी के पास ही रहती थी और अक्सर दोनों मौसी सास को संभालने के लिए वह उनके घर आती थी। दोनों बहनों को अपनी बहू पर विश्वास था। पिछले सप्ताह जब केयर टेकर और उसका परिवार गांव चले गए तो मारिया वहां आ गई। रात के समय घर का पूरा काम कर दोनों मौसी सास को खाना खिलाने के बाद अपने घर चली गई।
पढ़ें कातिल बहू ने पति-ससुर और ननद सहित परिवार के 5 लोगों को मार डाला...
सरिया से किया वृद्ध महिलाओं पर वार
उसके बाद पायजामा और टीशर्ट पहनकर वापस आई और चेहरे पर उसने स्कार्फ लगा रखा था ताकि किसी को शक नहीं हो। उसके हाथ में एक नुकीला सरिया भी था। वहां आने के बाद जब सारा बाई सोफे पर बैठी मिली तो पीछे से उसके सिर में सरिया मार दिया। वह वहीं गिर गई। दूसरी बहन हुसैना वहां आई तो उस पर भी हमला कर दिया। दोनों को नुकीले सरिए से कई जगहों से काट डाला। फिर डर के मारे घर को बंद कर लाश को वहीं छोड़ गई।
गहने चुराए और गिरवी रखकर लोन भी ले लिया
अगली रात मारिया वापस गई और पेट्रोल डालकर लाशों में आग लगा दी ताकि वे जल जाएं। फिर घर से लाखों रुपयों के जेवर चुरा कर निकल गई। यही नहीं अगले ही दिन गोल्ड को गिरवी रखकर लोन भी ले लिया। पुलिस ने बताया कि मारिया का पति कुवैत में काम करता है, वह पति के पास जाना चाह रही थी और इससे पहले अपना स्टॉक मार्केट का कर्जा उतारने और कुछ पैसे कमाने के लिए उसने अपनी मौसी सासों को मार दिया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।