सार

राजस्थान में भाजपा ने तीसरी लिस्ट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। पुराने नेताओं को भी पार्टी ने टिकट दिया है तो वहीं कई नए चेहरों के साथ महिलाओं को भी प्रत्याशियों की सूची में स्थान दिया है। 

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपनी तीसरी लिस्ट की घोषणा कर दी है। इसमें पार्टी ने 58 प्रत्याशी जारी किए हैं। पिछली दोनों लिस्ट की तरह यह लिस्ट भी बेहद आम है जिसमें पार्टी ने ज्यादातर पुराने चेहरे को ही टिकट जारी किए हैं।

भाजपी की तीसरी लिस्ट में 15 नए चेहरे
सादुलपुर से सुमित्रा पूनिया, पिलानी से राजेश दहिया सहित करीब 15 नए चेहरे ऐसे हैं जिन्हें पार्टी ने टिकट दिया है। वहीं इस लिस्ट में दर्शन सिंह, सुभाष मील और उदयलाल डांगी तीन ऐसे चेहरे हैं जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किए हुए करीब 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया है। 

विधनसभा क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता के कारण मिला टिकट
सुभाष मील पहले कांग्रेस में थे लेकिन जब लिस्ट में उनका नाम पार्टी ने काट दिया तो उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर लिया। इसी तरह डांगी आरएलपी और दर्शन सिंह भी कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा में शामिल हो गए। इन तीनों ही नए चेहरे को टिकट मिलने का सबसे बड़ा कारण उस विधानसभा क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता है।

पढ़ें राजस्थान इलेक्शन 2023: भाजपा ने जारी की तीसरी लिस्ट, 58 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम किए फाइनल

तीन नए चेहरों को टिकट देने पर हो सकती हैं बगावत
2018 का चुनाव होने के बाद यह लगातार फील्ड में एक्टिव रहे। इन्होंने पार्टी से ज्यादा खुद के नाम को लेकर प्रचार किया। इसी का नतीजा रहा कि तीनों भाजपा में आकर भी उम्मीदवार बने हैं। हालांकि हो सकता है कि ऐसे तीन नए चेहरों को टिकट मिलने के बाद पार्टी में बगावत हो क्योंकि जो नेता पिछले करीब एक दशक से पार्टी से जुड़े हुए हैं उन्हें नजरअंदाज करके पार्टी ने इन 3 नए चेहरों को टिकट दिया है।

पढ़ें राजस्थान आए योगी आदित्यनाथ ने क्यों कहा कि सीएम हाउस फतवा हाउस बन चुका?

7 महिला प्रत्याशियों को टिकट
इस लिस्ट में भाजपा ने 7 महिला प्रत्याशियों को टिकट देकर महिला वर्ग को भी साधने का काम किया है। इसी तरह हमेशा की बात इस बार भी भाजपा ने हवा महल विधानसभा सीट से बालमुकुंद आचार्य को विधानसभा का टिकट देकर हिंदुत्व कार्ड खेला है।