नड्डा फैमिली का वेलकम के लिए दुल्हन के परिवार ने की खास तैयारी, जुदा होगा स्वागत का ये अंदाज...

जयपुर की पांच सितारा होटल राजमहल पैलेस में जेपी नड्डा के बेटे की शादी 25 जनवरी को होने जा रही है। नड्डा के बेटे हरीश राजस्थान के होटल व्यवसायी रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धी के सात आज सात फेरे लेंगे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 25, 2023 8:56 AM IST / Updated: Jan 26 2023, 06:50 AM IST

जयपुर (राजस्थान). जयपुर के शर्मा परिवार की बेटी रिद्धी आज भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरिश की हो जाएंगी। नड्डा परिवार के स्वागत की तैयारी करने के लिए जयपुर के शर्मा परिवार ने जोरदार तैयारी कर ली है। ये तैयारियां बेहद शानदार रहने वाली हैं। होटल राजमहल में ये शादी हो रही है। शादी में सुरक्षा का भी खास बंदोबस्त रखा गया है। शादी में मेहमानों की मान मनुहार और स्वागत का भी खास इंतजाम किया गया है। राजस्थान वैसे भी अपनी मनुहार के लिए फेमस रहा है।

दरअसल शादी मे नड्डा परिवार के अलावा करीबियों को न्यौंता दिया गया है। ऐसे में स्वागत और सत्कार की शानदार तैयारी रिद्धी के पिता रामलाल शर्मा और उनके परिवार की ओर से की गई है।

गेस्ट के लिए पहनाए जाएंगे अलग-अलग रंग के साफे...स्पेशल फूलों से होगा स्वागत

मेहमानों के स्वागत के लिए गुलाब और अन्य महंगे फूलों के भारी भरकम गजरे मंगाए गए हैं। साथ ही राजस्थान साफे भी मंगाए गए हैं कई रंगों के । मेहमानों के अनुसार ये साफे उन्हें पहनाए जाएंगे। साफे में ये भी ख्याल रखा गया है कि नड्डा और उनके बडे बेटे का साफा सबसे अलग होगा। उसके अलावा अन्य मेहमानों को भी अलग रंग के साफे पहनाए जाएंगे।

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के मेहमान होंगे शामिल

इस आयोजन के बाद नड्डा परिवार ने 28 जनवरी को हिमाचल के विजयपुर बिलासपुर में एक बड़ा आयोजन करने की तैयारी कर ली है। इन मेहमानों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के मेहमान शामिल होंगे। आयोजन में मेहमानों के स्वागत की जिम्मेदारी मिसेज नड्डा संभाल रहीं हैं। वहीं अन्य जिम्मेदारी पार्टी और परिवार से जुड़े लोग देख रहे हैं।

Share this article
click me!