
जयपुर, चुनाव आयोग ने एक तरफ देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का आज ऐलान किया है। जिसमें 200 विधानसभा सीटों वाला राजस्थान भी शामिल है। प्रदेश में एक ही चरण में 23 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। दूसरी तरफ तारीखों के ऐलान के तीन घंटे बाद भारतीय जतना पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सात सांसदों के नाम भी शामिल है, जिन्हें विधायक का चुनाव लड़ना है।
इस वजह से 40 प्रत्याशियों के नाम किए फाइनल
भारतीय जनता पार्टी में की जारी पहली लिस्ट में वह नाम है जिन पर पार्टी को लगता है की जीत लगभग निश्चित है। इन नाम पर किसी तरह का कोई विवाद नहीं होने के कारण पार्टी ने पहले लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट जारी करते वक्त जयपुर स्थित मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पुनिया मौजूद रहे ।
दिया कुमारी से लेकर किरोड़ी लाल मीणा तक लड़ेंगे विधायक का चुनाव
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की प्रक्रिया को दोहराया है । मध्य प्रदेश में सांसदों को टिकट दिए गए तो इस बार राजस्थान में भी सांसदों को टिकट दिए गए हैं। सांसद दिया कुमारी को विद्याधर नगर से और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से पार्टी में प्रत्याशी बनाया है। दूदू से प्रेमचंद बैरवा और मंडावा से सांसद नरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं तिजारा से सांसद बालक नाथ को टिकट दिया है तो सवाई माधोपुर से सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मैदान में उतारा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।