ये है राजस्थान सरकार का 1400 करोड़ का चंबल रिवर फ्रंट, कुछ दिन की बारिश में ही उखड़ गईं टाइल्स

राजस्थान सरकार के चौदह सौ करोड़ के प्रोजेक्ट की हालत खस्ता दिख रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर चंबल रिवर फ्रंट की तस्वीरें डाली हैं जिसमें सीढ़िंया की टाइल्स और पत्थर उखड़कर यहां वहां पड़े हैं।  

कोटा। प्रदेश में दो महीने बाद विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं। भाजपा और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर सियासी तंज कस रहे हैं। कोई किसी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा है तो कोई किसानों का शोषण करने का लेकिन इसी बीच राजस्थान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।

फेसबुक पर रिवर फ्रंट पर लगी टूटी टाइल्स की फोटो पोस्ट की
आम जनता लगातार सरकार और सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की किरकिरी करने में लगी हुई है। सीपी जोशी ने हाल ही में कोटा में बने चंबल रिवर फ्रंट से जुड़ी तस्वीरें अपने फेसबुक पेज पर अपलोड की है। इनमें दो तस्वीरों में सीढ़ियों पर लगी टाइल्स टूटी हुई दिखाई दे रही है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार लोग इस प्रोजेक्ट की किरकिरी करने में लग गए हैं।

Latest Videos

पढ़ें स्टूडेंट्स को स्ट्रेस फ्री रखेगा कोटा का सिटी पार्क, जानें क्या है खास

1400 करोड़ के प्रोजेक्ट की किरकिरी
लोगों के सोशल मीडिया पर कमेंट्स है कि सरकार ने इस प्रोजेक्ट में 1400 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च कर दिए लेकिन पहली बारिश में ही यह हाल हो गया कि काम की कलई खुलने लगी है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सरकार को इस प्रोजेक्ट की बजाय किसी अन्य क्षेत्र जैसे शिक्षा में बजट लगाना चाहिए था। सरकार ने केवल अपनी जेब भरने के लिए इस तरह के प्रोजेक्ट की शुरुआत की है।

पढ़ें राजस्थान में नरेंद्र मोदी ने किया पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन, बोले- अशोक गहलोत के स्वास्थ्य के लिए करता हूं प्रार्थना

सीएम गहलोत ने 60 से ज्यादा विधायकों संग किया था निरीक्षण
सरकार के चंबल रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट का शुभारंभ बीते दिनों कोटा में किया गया। इसमें पूरे दिन भव्य आयोजन चले थे। अगले दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद अपने कैबिनेट के मंत्रियों और करीब 60 से ज्यादा विधायकों के साथ रिवर फ्रंट का अवलोकन करने के लिए पहुंचे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम