अवैध संबंधों में खूनी खेल, एक महिला के चक्कर में तीन मौत, राजस्थान से गुजरात तक सुर्खियों में ये केस

Published : Apr 19, 2024, 03:29 PM IST
illicit relations gj

सार

एक महिला से अवैध संबंध के चक्कर में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। ये केस राजस्थान से लेकर गुजरात तक सुर्खियों में है। आईये जानते हैं क्या मामला है। 

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। सेक्स के बाद आठ तीन में दिन मौते हो चुकी है। एक लाश रेलवे की पटरियों पर मिली, एक लाश पुलिस के हवालात में मिली और एक लाश को जमीन में दस फीट नीचे गाढ़ दिया गया। दौसा जिले के अलावा सवाई माधोपुर जिले का भी इस कांड़ में जिक्र है। पूरा मामला गुजरात से शुरू हुआ है।

ये है मामला

दरअसल दौसा जिले में रहने लालसोट कस्बे में रहने वाला मनोज मीणा दो साल पहले काम के सिलसिले में गुजरात चला गया। वहां जाकर उसने कुछ दिनों के बाद अपने भांजे लोकेश को भी बुला लिया और दोनो एक ही कंपनी में काम करने लगे। उसके बाद मनोज वापस दौसा आया और अपनी पत्नी को भी गुजरात ले गया। तीनों एक ही घर में रह रहे थे। इस बीच मामी और भांजे के बीच संबध बन गए। भांजे ने चुपके से इसके वीडियो भी बनाए और मामी को ब्लेकमेल कर कई बार संबध बनाए।

मामी का नहीं छोड़ा पीछा

उसके बाद करीब छह महीने पहले मनोज की मां का दौसा में देहांत हो गया। मनोज और उसकी पत्नी दौसा आ गए। पीछे पीछे लोकेश भी आ गया और उसने यहां भी मामी के साथ संबध बनाए। मनोज ने अपनी पत्नी को दौसा ही छोड़ दिया और मनोज और उसका भांजा वापस गुजरात काम पर चले गए। कुछ दिन पहले मनोज और लोकेश साथ बैठकर शराब पी रहे थे। ऐसे में लोकेश ने अपनी ही मामी के साथ अवैध संबध का खुलासा मामा... मनोज के सामने कर दिया।

साले के साथ बनाई मर्डर की प्लानिंग

उसके बाद मनोज अगले ही दिन दौसा आ गया। उसने अपने साले धमेन्द्र मीणा को फोन कर इस बारे में बताया। उसके बाद पत्नी से फोन करवाकर लोकेश मीणा को दौसा बुलवाया। लोकेश दौसा आया तो मनोज और धमेन्द्र मीणा ने उसे जंगल में नग्न कर बुरी तरह से पीटा। उसका वीडियो भी सामने आया। उसके बाद इसी वीडियो में लोकेश से जुर्म कबूल करवाया कि वह अपनी मामी के साथ अवैध संबध रखता है।

पीट पीटकर मार डाला

मनोज और धमेन्द्र मीणा ने लोकेश को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। उसके बाद नजदीकी जिले सवाई माधोपुर में स्थित सूख चुकी मोरेल नदी के मुहाने में दस फीट खुदाई कर लोकेश का शव गाड़ दिया। लोकेश की गुमशुदगी को लेकर परिवार थाने पहुंचा। वहां से जांच पड़ताल में हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने लोकेश का शव बाहर निकलवाया। उसके बाद मनोज को अरेस्ट कर लिया।

हवालात में मनोज ने किया सुसाइड

मनोज ने लालसोट पुलिस थाने में चुनरी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परसों रात उसने सुसाइड किया। सुसाइड से पहले पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया था और पुलिस उसके साले धमेन्द्र को तलाश कर रही थी।

साले ने किया जयपुर में सुसाइड

पुलिस धमेन्द्र को तलाश पाती इससे पहले ही कल रात धमेन्द्र मीणा ने जयपुर में सुसाइड कर लिया। इस मामले में अब तक तीन मौतें हो चुकी है। एक गलती ने तीन जानें ले ली है। तीनों परिवारों में मातम छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें: जीवनसाथी चुनकर दूल्हा दुल्हन पहुंचे सरकार चुनने, देखें तस्वीरें

घर में रह गई अकेली पत्नी

अवैध संबंधों के इस खेल में पहले महिला के प्रेमी भानेज का मर्डर हुआ, फिर महिला के पति ने खुद सुसाइड कर लिया। अब महिला के भाई ने भी पुलिस के डर से जयपुर में सुसाइड कर लिया है। अब महिला इस परिवार में अकेली रह गई है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan में वोट के साथ मिल रहे गिफ्ट, जानिये क्या है स्कीम, यहां देखें पल-पल की Update

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर