राजस्थान के एक आईआरएस अफसर ने वह कर दिखाया जो अच्छे अच्छों के बस की बात नहीं है। जहां आज के समय में अफसर लग्जरी गाड़ियों में बैठकर वोट देने पहुंचते हैं। वहीं ये अफसर दौड़ लगाते हुए वोट देने पहुंचे।
जयपुर. राजस्थान के झुझुनूं जिले के रहने वाले आईआरएस अफसर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वोट करने के लिए उन्होनें 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई। शहर से अपने गांव तक दौड़ते हुए पहुंचे और उसके बाद वहां वोट कास्ट किया। अधिकारी के साथ उनका बेटा भी साइकिल पर था। साथ में कुछ अन्य लोग भी थे। ये अफसर है सुशील कुलहरी.... जो कई मैराथन में दौड़ चुके हैं। दौड़ लगाना और फिट रहना उनकी हॉबी है।
कलेक्टर कार्यालय से शुरू की दौड़
सुशील आज सवेरे जिला कलेक्ट्री ऑफिस से अपने गांव तिलोका का बास गए थे। वहां पर सवेरे करीब नौ बजे पहुंचे और उसके बाद वहां मतदान किया। वहां की दूरी 21 किलोमीटर थी। कलेक्ट्री से उनके साथी अफसरों ने उनको ग्रीन सिग्नल देकर रवाना किया । उसके बाद उन्होनें दौड़ लगानी शुरू कर दी।
मैराथन में लगा चुके दौड़
सुशील कुलहरी फिलहाल संयुक्त आयकर आयुक्त स्तर के अफसर हैं। वर्तमान में राजस्थान सरकार में संयुक्त शासन सचिव, प्लानिंग विभाग देख रहे हैं। वे देश भर में कई मैराथन दौड़ चुके हैं। इनमें नौ फुल मैराथन जो करीब 42 किलोमीटर की होती है..... और 38 हाफ मैराथन जो करीब 21 किलोमीटर की होती है.....। कुलहरी दौड़ चुके हैं। आगे भी उनकी यही प्लानिंग है।