इस दाव में सीएम अशोक गहलोत से आगे निकले सचिन पायलट, सलमान-विराट और अमिताभ बच्चन भी रह गए पीछे

ट्विटर CEO एलन मस्क के ऐलान के बाद ब्लू टिक हटने लगे हैं। इसी प्रक्रिया में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से लेकर कई सीनियर नेताओं के अकांउट से ब्लूटिक हट चुकी है। लेकिन सचिन पायलट इस मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है। उनकी आईडी में यह टिक बरकरार है।  

 

जयपुर. सचिन पायलट जो कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी से बड़े नेता हैं और पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं । उनकी अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बिल्कुल भी नहीं बनती, दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे रहते हैं और अक्सर इस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जीत होती है । लेकिन अब राजनीति के एक दाव में सचिन पायलट ने अशोक गहलोत को मात दे दी। दरअसल यह सारे दांव पेच एक सामान्य से ब्लू टिक को लेकर है।

ऐसे सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दी मात

Latest Videos

टि्वटर के मालिक एलन मस्क ने पिछले दिनों सोशल मीडिया के जरिए यह ऐलान कर दिया था कि 20 अप्रैल 2023 तक ट्विटर का ब्लूटिक लेने के लिए जो भी मंथली या साल का सब्सक्रिप्शन लेगा उसे ही यह ब्लूटिक दिया जाएगा। लेकिन बहुत से लोगों ने इसकी एवज में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी । इनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और समेत दर्जनों बड़े लोग शामिल हैं। 20 तारीख पूरी होते ही 21 तारीख को सभी लोगों के ब्लू टिक हटा दिए गए , जिन्होंने पैसा जमा नहीं कराया

600 रुपए में कई नेताओं से आगे निकले पायलट

एलन मस्क इस बारे में पहले ही कह चुके हैं कि ब्लूटिक लेने के लिए अब हर महीने ₹600 से लेकर ₹900 महीना देना होगा। इसके अलावा साल भर में एक साथ सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो ₹7000 से ज्यादा का खर्च आएगा । इसे पहले जमा कराना होगा । उसके बाद ही ब्लूटिक मिलेगा ।

ट्विटर पर सचिन पायलट के 42 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स

राजस्थान में सचिन पायलट के 42 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स ट्विटर पर है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 44 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स ट्विटर पर हैं। वसुंधरा राजे के फॉलोअर्स की संख्या भी लाखों में है और उनका ब्लूटूथ भी बचा रह गया है । कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने यह ब्लूटिक गवा दिए हैं और कई बड़े नेता समय पर पैसा जमा कराकर ब्लू टिक रखे हुए हैं ।

अमिताभ बच्चन से लेकर विराट कोहली और सलमान-शाहरुख का भी हटा ब्लूटिक

राजस्थान में नेताओं के अलावा पूरे देश भर में बात की जाए तो कई बड़े नेता और हस्तियां ऐसे हैं जिनके ब्लू टिक एलन मस्क ने हटा दिए हैं । इनमें क्रिकेटर रोहित शर्मा , विराट कोहली , एक्टर अमिताभ बच्चन , सलमान खान , शाहरुख खान, अक्षय कुमार , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बड़ी संख्या में हस्तियां शामिल है। एलन मस्क ने ब्लूटिक के बारे में 12 अप्रैल को ही ऐलान कर दिया था कि लीगेसी ब्लू चेक मार्क हटाए जाने की आखरी तारीख 20 अप्रैल तय है । एलन मस्क पहले ही बता चुके हैं कि मोबाइल के लिए ₹900 महीना और वेब के लिए ₹650 महीना देना होगा , उसे ही ब्लू पिक मिलेगा

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'