सवाई माधोपुर (sawai madhopur). राजस्थान में बाघों की नगरी यानी सवाई माधोपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। यह पूरा घटनाक्रम शुक्रवार का है, लेकिन वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नो पार्किंग जोन में बाइक ले खड़ा था जवान
दरअसल सवाई माधोपुर में जीआरपी पुलिस गश्त पर थी। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के बाहर एक रिटायर्ड फौजी अपनी बाइक लगाकर खड़ा था और किसी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान जीआरपी पुलिस के एक कॉन्स्टेबल और दो हेड कांस्टेबल वहां आए उन्होंने फौजी को अपनी बाइक हटाने को कहा, क्योंकि वहां नो पार्किंग जोन था।
बाइक हटाने को लेकर हुई बहस
बाइक हटाने की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और विवाद इतना आगे बढ़ गया कि फौजी ने पुलिसकर्मी से गाली गलौज कर दी। इससे गुस्साए पुलिसकर्मी का सब्र टूट गया । उसने फौजी के जोरदार तमाचा जड़ दिया , लेकिन उसे पता नहीं था कि इससे दुगनी तेजी से तमाचा वापस आ सकता है। रिटायर्ड फौजी ने पुलिसकर्मी को कई तमाचे जड़ दिए।
तीन पुलिस कर्मी लगे रोकने में
जवाब में उस पर तीनों पुलिसकर्मी टूट पड़े। उनमें से दो ने उसे पकड़ा और तीसरे ने 3- 4 तमाचे और जड़ दिए। इस पूरे घटनाक्रम को किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और अब वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। उधर जीआरपी एसएचओ धर्म सिंह मीणा का कहना है कि दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, चालान काटने की बात को लेकर झगड़ा हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसको गिरफ्तार करने के अलावा उसका नो पार्किंग का चालान काटा गया। इसके अलावा उसके पास गाड़ी के दस्तावेज नहीं थे उसका भी करीब साढ़े 6 हजार का चालान काटा गया। बाद में 50 हजार के जमानत मुचलके पर उसे छोड़ा गया है।
जिन पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई उन्होंने कहा कि बाद में आरोपी ने माफी मांग ली थी, इसलिए मारपीट का मुकदमा और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया।
इसे भी पढ़े- वीडियो : वकीलों ने पुलिसवाले को बीच रोड पर मारे 5 थप्पड़, भागने लगा तो हेलमेट फेंककर फिर से मारा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।