
झुंझुनू (राजस्थान). हैरान करने वाली खबर राजस्थान के झुंझुनू जिले से है। जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में वार्ड नंबर 23 में एक मकान में आज सवेरे विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि पूरा मोहल्ला एक जगह जमा हो गया । बाद में जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि एक महिला की मौत हो चुकी है। उसके घर की छत में छेद हो गया और इसी छेद में से उसकी लाश पड़ोसी के घर की छत पर जा गिरी। महिला के शरीर की लगभग सारी हड्डियां टूट चुकी थी। पुलिस को तुरंत मौके पर बुलाया गया ।
पुलिस ने घर की जांच की तो जखीरा देख उड़े होश
जांच पड़ताल करने पर पता चला कि महिला अपने घर में अवैध रूप से पटाखे और बड़े बम बनाने का काम कर रही थी। पुलिस ने बताया कि आसपास के कई घरों में इसी तरह से काम होता है। समय समय पर कार्रवाई की जाती है लेकिन उसके बावजूद भी अवैध तरीके का यह काम जारी रहता है। पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति का मकान है ,उसका नाम जावेद है । जावेद की पत्नी आफरीन आज सवेरे घर में पटाखे और बड़े बम बनाने का काम कर रही थी । जावेद और उसके बच्चे किसी काम से बाहर गए थे। अचानक तेज धमाका हुआ। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही आफरीन की मौत हो गई।
धमाका इतना तेज कि छत में तीन फीटट लंबा हो गया छेद
पुलिस ने बताया कि संभव है कि बम में बारूद भरते समय उसे ज्यादा तेजी से दबा दिया गया और इस कारण से यह विस्फोट हुआ है। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की जा रही है । सुरक्षा के लिहाज से घर को सील कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आफरीन जिस कमरे में बैठी थी उस कमरे की छत में करीब 3 फीट लंबा और चौड़ा बड़ा छेद हो गया । इसी में से आफरीन की लाश पड़ोसी के घर में जा गिरी।
धमाके बाद ऐसे एक्शन में आई पुलिस
आज सवेरे हुई इस घटना के बाद आसपास के मकान के कई लोग अपने घरों को लॉक करके वहां से चले गए हैं । पूरे घटनाक्रम के बारे में एसपी को जानकारी दी गई है। एसपी के निर्देश के बाद जल्द ही पूरे इलाके में अवैध रूप से पटाखे बनाने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है। उदयपुरवाटी पुलिस ने बताया कि इस तरह का पहला ही मामला सामने आया है, जब बम बनाते हुए इस तरह के धमाके हुए हैं । फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की जा रही है । आफरीन की लाश को मुर्दाघर में रखवाया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।