राजस्थान के भरतपुर से बड़ी खबर है। यहां बदमाशों ने सेंट्रल जेल से बस में आ रहे एक हत्यारे को दिनदहाड़े भून दिया। पुलिस वालों ने रोका तो उनकी आंखों में मिर्ची भर दी। इतनी फायरिंग की पुलिसवालों की खाकी वर्दी खून से लाल कर दी।
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार दोपहर में बड़ी वारदात हुई है । अक्सर इस तरह की घटनाएं फिल्मों में होती देखी जाती हैं , लेकिन ऐसा नेशनल हाईवे पर बीच सड़क पर टोल प्लाजा के नजदीक भरतपुर जिले में हुआ है। 10 महीने पहले भाजपा नेता की हत्या करने वाले हत्यारों को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून दिया। टोल के नजदीक जब उनकी बस गुजरी तो बस के आगे गाड़ियां लगाकर बस को रोका गया और उसके बाद बस के अंदर घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई । इस फायरिंग में एक गैंगस्टर की मौत हो गई है। कुछ अन्य लोगों को छर्रे लगे हैं ,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल है।
बीच सड़क गोलियों से भून डाला...भरतपुर में दहशत का माहौल
घटना के बाद से पूरे भरतपुर जिले में दहशत का माहौल है । एसपी और आई जी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। भाजपा नेता को पिछले साल 4 सितंबर को रात 10:30 बजे बीच सड़क गोलियों से भून दिया गया था। पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल भरतपुर पुलिस कर रही है। बीजेपी नेता का नाम कृपाल जगीना था। उसकी हत्या कुलदीप जगीना और विजय पाल सिंह ने की थी।
सेंट्रल जेल से पेशी के लिए आ रहा था हत्यारा...तभी बस में घुसकर की फायरिंग
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि दोनों हत्यारों को कुछ समय बाद ही भरतपुर पुलिस ने पकड़ लिया था । उनके खिलाफ राजस्थान के अन्य जिलों में भी कई मामले दर्ज हैं। वे वर्तमान में अजमेर की सेंट्रल जेल में बंद थे, उन्हें वहां से पुलिस रोडवेज बस में भरतपुर जिले के लिए पेशी पर लेकर आ रही थी । आज दोपहर में करीब 12:15 बजे जब बस अमोली टोल प्लाजा के नजदीक से गुजरी तो प्लाजा के नजदीक एक गाड़ी रुकी और उसमें से दो बदमाश बस में चढ़े और फायरिंग करने गले।
पुलिसवालों की आंख में भर दी मिर्ची, कई सिपाही बर्दी खून से लाल हुई
बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को देखते ही उनकी आंखों में मिर्ची फेंक दी और फिर बस में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी । कुलदीप सिंह जगीना की मौके पर ही कई गोलियां लगने से मौत हो गई , जबकि उसका साथी विजयपाल बच गया । उसकी सफेद रंग की शर्ट खून से लाल हो गई। कई पुलिसकर्मियों के भी इस मामले में छर्रे लगे हैं , उनकी भी वर्दी खून से लाल हो गई। इस घटनाक्रम के बाद कितने लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसकी जानकारी फिलहाल पुलिस ने नहीं दी है।
कृपाल जगीना और कुलदीप जगीना दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे
दरअसल, कृपाल जगीना और कुलदीप जगीना दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे भरतपुर जिले के। दोनों के बीच में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था । कृपाल हर मामले में कुलदीप पर भारी पड़ता था। उसके भाजपा और कांग्रेस के नेताओं से अच्छे संपर्क थे। वह खुद भी भाजपा से जुड़ा हुआ था।
इस वजह से किया गया दिनदहाड़े मर्डर
कुलदीप ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर 4 सितंबर 2022 को उसकी हत्या कर दी थी। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में जांच पड़ताल जारी है ।आज दोपहर में जो फायरिंग हुई है उस मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी ने अब तक कोई जानकारी शेयर नहीं की है । कई घायलों को भरतपुर जिले के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भी भारी हंगामा होने की सूचना है ,पूरे अस्पताल को पुलिस ने घेर रखा है।