सार
राजस्थान के अलवर जिले में सैंकड़ों की जान बचाने वाले एक डॉक्टर ने मौत को गले लगा लिया। वह इतने डिप्रेशन में चला गया कि ऑपरेशन करने वाली ब्लेड से अपना गला काट डाला। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिस हॉस्पिटल में रहकर एक डॉक्टर ने हजारों बेजुबान पशुओं की जान बचाई वहीं उस डॉक्टर ने खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली। जिस ब्लेड के जरिए वह ऑपरेशन करता उसी से खुद के गले पर कट लगाकर डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया। डॉक्टर के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि वह डिप्रेशन में थे।
यह पूरा मामला अलवर के वेटरनरी हॉस्पिटल का
पूरी घटना अलवर जिले के अरावली विहार थाना क्षेत्र के पास भवानी चौक सर्किल के नजदीक बने वेटरनरी हॉस्पिटल की है। यहां के डॉक्टर सौभाग्यदीप सिंह ने ही हॉस्पिटल में बाथरूम में जाकर सर्जिकल ब्लेड से अपना गला काट लिया। बाथरूम में जाने के बाद जब वह कई देर तक वापस नहीं लौटे तो साथी लोगों को शक हुआ इसके बाद उन्हें सुसाइड का पता चल।
डॉक्टर ने मौत के लिए चुनी अस्पताल की टॉयलेट
पिछले करीब 5 सालों से डॉक्टर इसी हॉस्पिटल में नौकरी कर रहे थे। हॉस्पिटल बंद होने वाला था इसी बीच टॉयलेट के बहाने बाथरूम में चले गए। लेकिन जब बाकी स्टाफ को वह नहीं मिले तो उन्होंने कॉल करने की सोची इसके बाद डॉक्टर का मोबाइल बाथरूम से बजा। जब 5 मिनट तक गेट खटखटाने के बाद डॉक्टर बाहर नहीं आए तो उनके साथियों ने गेट को तोड़ दिया।
खून से सन गया बाथरूम...गले पर लगा था 12 इंच लंबा कट
जिन्होंने देखा कि डॉक्टर के गले पर एक 12 इंच लंबा कट लगा हुआ था। इसके अलावा टॉयलेट के फर्श पर खून भी पड़ा था। पहले तो सभी को यह संदिग्ध मौत लग रही थी लेकिन इसके बाद जब सुसाइड नोट मिला तो सामने आया कि डॉक्टर की डिप्रेशन की दवा चल रही थी और डिप्रेशन में आकर ही उन्होंने यह कदम उठाया। हालांकि डॉक्टर के परिवार में किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं थी लेकिन खुद के माता पिता की मौत के बाद वह गहरे सदमे में से। उसके बाद से लगातार दुखी रह रहे थे।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में टमाटर के चक्कर में कर दिया कांड: पुलिस हुई चौकन्ना, CCTV में खुल गया राज