सार
पूरे देशभर में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। बजारों में इसके दाम 100 रुपए से ज्यादा हो चुके हैं। इसी बीच टमाटर की चोरी की घटनाए तेज हो गई हैं। राजस्थान की सबसे बड़ी मंडी में चोर टमाटर चुरा ले गए।
जयपुर, राजस्थान की सबसे बड़ी सब्जी मंडी माने जाने वाली जयपुर की मुहाना सब्जी मंडी से बड़ी खबर है। सब्जी मंडी से टमाटर और अदरक की चोरी हो गई है चोरों ने करीब ₹70000 का माल चुरा लिया । इस पूरे घटना की जानकारी एक सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस को दी गई है। इस घटनाक्रम के बारे में अब मुहाना पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
टमाटर की गोल्ड जैसी सुरक्षा, फिर भी हो गया चोरी
मुहाना फल सब्जी टर्मिनल के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि टमाटर और अदरक को इतनी सुरक्षा में रखा कि इससे पहले इतनी सुरक्षा कभी नहीं रखी गई। लेकिन उसके बावजूद भी चोरी हो गई। टमाटर का बड़ा कारोबार करने वाले दुकानदार हमीद खान के यहां से करीब 6 कैरेट चोरी हो गए, जिनमें करीब 150 किलो टमाटर था और खुदरा मे टमाटर के भाव करीब ₹24000 थे । हर कैरेट में 25 से 30 किलो टमाटर रखा जाता है।
120 किलो अदरक भी उठा ले गए चोर
टमाटर के अलावा अदरक का बड़ा काम करने वाले कारोबारी के यहां से भी दो बोरे अदरक चोरी हो गए । इन 2 बोरों में करीब 120 किलो अदरक थी । इसका बाजार मूल्य करीब ₹38000 है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी है और इसी फुटेज के आधार पर अब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मुहाना में है राजस्थान की सबसे बड़ी सब्जी मंडी
गौरतलब है कि मुहाना सब्जी मंडी राजस्थान की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है। मंडी में करीब 12 से ज्यादा दरवाजे हैं जो लगभग हमेशा खुले रहते हैं। आसपास की कॉलोनियों मैं जाने के लिए भी इन्हीं दरवाजों से गुजरना होता है। राहुल तंवर ने कहा कि इस बारे में कई बार सुरक्षा के लिहाज से पुलिस को सूचना दी गई है, पुलिस सुरक्षा भी मांगी गई है लेकिन उसके बाद भी मंडी में कोई सुरक्षा नहीं है। रात होते ही जैसे ही कारोबारी अपने घर निकल जाते हैं यहां पर शराबियों का जमघट लगना शुरू हो जाता है और उसके बाद इन रास्तों से आने वाले लोगों को यह लोग परेशान करते हैं।
कर्नाटक से भी सामने आई थी ऐसी ही वारदात
2 साल पहले जब नींबू के भाव भी बहुत तेज हो गए थे तब भी मंडी से कई कैरेट नींबू चोरी हो गए थे। उनका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया था । केस दर्ज कराया गया था । उल्लेखनीय है कि राजस्थान के अलावा पिछले दिनों कर्नाटक के भी एक किसान के यहां से करीब पौने ₹300000 के टमाटर चोरी हो गए थे । यह टमाटर किसान के खेत में फसल के रूप में लगे हुए थे, लेकिन रातों-रात पूरे खेत को उजाड़ दिया गया।
देखिए टमाटर चोरी करने का वीडियो