राजस्थान में मिले एक खौफनाक लेटर से मचा हाहाकार, जिसके इरादे बेहद खतरनाक

राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है। हनुमानगढ़ जंक्शन पर मिले इस पत्र में जैश ए मोहम्मद का नाम होने से मामला और भी गंभीर हो गया है। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 2, 2024 5:50 AM IST

हनुमानगढ़. राजस्थान के विभिन्न शहरों में रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। हनुमानगढ़ के जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मिले इस पत्र के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया। धमकी भरे पत्र में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, बूंदी और उदयपुर सिटी जैसे शहरों के रेलवे स्टेशनों का उल्लेख किया गया था। पत्र में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद का नाम भी लिखा हुआ था, जिसने इस घटना को और अधिक गंभीर बना दिया है। 

पत्र मिलते ही शुरू किया सर्च ऑपरेशन

Latest Videos

पुलिस प्रशासन ने तुरंत कदम उठाते हुए रेलवे पुलिस के साथ मिलकर स्टेशन परिसर की जांच की। एएसपी प्यारेलाल मीणा के अनुसार, पत्र को मिलते ही सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया है और जांच की जिम्मेदारी बीकानेर जीआरपी के डीएसपी को सौंप दी गई है।

खालिस्तान जिंदाबाद' के लिए भी देश में फेमस हुआ था ये रेलवे स्टेशन

यह पहली बार नहीं है जब हनुमानगढ़ जंक्शन ने विवादों में जगह बनाई है। पिछले सालए स्टेशन की दीवार पर  'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लिखे जाने से भी यह चर्चा में रहा था। उस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्होंने बताया था कि वे पैसों के लिए ऐसा कर रहे थे। हाल के दिनों में प्रदेश के कई स्कूलों और अस्पतालों को भी धमकी भरे पत्र मिले थे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई थी। इन घटनाओं ने प्रशासन को सतर्क रहने पर मजबूर कर दिया है। सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।