बीकानेर में खौफनाक वारदात: घर में मिली दंपत्ति और बेटी की लाश, बेटा गंभीर

बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी में परिवार के 4 सदस्यों में से 3 ने आत्महत्या कर ली। आर्थिक तंगी से जूझते मेडिकल स्टोर संचालक ने परिवार को जहरीला भोजन खिलाया। 15 वर्षीय बेटा गंभीर हालत में।

बीकानेर। खबर राजस्थान के बीकानेर जिले से है । जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है। थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने सुसाइड कर लिया। परिवार के 4 सदस्य में से तीन की मौत हो गई है। मरने वालों में एक बच्ची भी शामिल है। यह घटनाक्रम मूर्ति सर्किल 5c 42 कॉलोनी में हुआ है ।

पति-पत्नी और बेटी की मौत, बेटा गंभीर

Latest Videos

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बताया कि कॉलोनी में रहने वाले राहुल, उनकी पत्नी रुचि और बेटी आराध्या की मौत हो चुकी है। बेटी की उम्र करीब 9 साल बताई जा रही है। 15 साल का बेटा चीकू बहुत बुरी हालत में PBM अस्पताल में भर्ती है। वह कोमा में चला गया है । माना जा रहा है घर के मुखिया ने खाने में जहर मिलाया और उसी को सभी को खिला दिया। उसके बाद हाथ की नस भी काटी गई है।

मेडिकल स्टोर संचालक ने परिवार के साथ उठाया घातक कदम

प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह सामने आया है कि राहुल मेडिकल की दुकान चलाते हैं। परिवार कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इस बारे में परिवार के कुछ अन्य सदस्यों और दोस्तों से बातचीत करने पर खुलासा हुआ है। हालांकि पुलिस अन्य कारणों पर भी जांच कर रही है । घटना के बाद IG ओम प्रकाश, SP कवेंद्र सागर और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। तीनों शव पीबीएम अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिए गए हैं । फिलहाल सुसाइड नोट या अन्य सबूत तलाशे जा रहे हैं।

10 महीने पहले भी एक परिवार कर चुका है सामूहिक सुसाइड

गौरतलब है कि बीकानेर में कुछ समय पहले भी परिवार के पास सदस्यों ने सुसाइड कर लिया था। पति-पत्नी और तीन बच्चों की लाश घर में लटकी हुई मिली थी। सभी ने फांसी लगा ली थी। इस घटनाक्रम के पीछे भी आर्थिक तंगी कारण था। यह घटना करीब 10 महीने पहले अंत्योदय कॉलोनी में हुई थी। 

 

ये भी पढ़ें...

इस जानवर के लिए सरकार ने दिए पहली बार शूट एट साइट ऑर्डर, जानें क्यों?

GST इंस्पेक्टर के रिटायरमेंट का शुरू था जश्न...अचानक बैंड वाले को लग गई गोली

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?