राजस्थान की रहने वाली दो सगी और प्रजापति ब्रह्माकुमारी बहनों ने उत्तर प्रदेश के आगरा में सुसाइड कर लिया था। अब आगरा और धौलपुर पलिस ने मिलकर इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मरने की वजह और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया गया है।
धौलपुर (राजस्थान). बीते दिनों धौलपुर इलाके में स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान में दो सगी बहनों ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले इन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा जो सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया। आत्महत्या करने वाली दोनों बहनों ने चार लोगों पर उनके चंदे के 25 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है।
दोनों ने बहनों ने सुसाइड नोट में बताई मरने की वजह
दरअसल, मरने वाली दोनों बहनों के नाम एकता और शिखा सिंघल है। इन दोनों ने धौलपुर शहर के संत रोड स्थित बजे वाली गली में रहने वाले आरोपियों पर ब्रह्माकुमारी संस्था के 25 लाख हड़पने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में दोनों बहनों ने नीरज सिंघल, उसके पिता ताराचंद और बहन पूनम का नाम लिखा है।
मौत के पीछे के भाई और मौसा के नाम
अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि आत्महत्या के पहले दोनों बहनों ने जिनका नाम लिखा वह उनके मौसेरे भाई बहन और मौसा लगते हैं। जिम ताराचंद इलाके में ही टेंट की दुकान चलाता है जबकि नीरज और पूनम दोनों ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़े हुए हैं।
एक ही कमरे में अलग-अलग बनाया मौत का फंदा
आपको बता दे की 20 साल पहले नीरज और उसके पिता ताराचंद, बहन पूनम ने ब्रह्माकुमारी संस्थान की सदस्यता ली थी लेकिन करीब एक साल पहले वह संस्थान के 25 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। जिसके बाद से दोनों बहने मानसिक तनाव में थी और उन्होंने एक ही कमरे में अलग-अलग फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने पर ही कारणों का पता चल पाएगा।