BJP ने राजस्थान में चुनाव से पहले कद्दावर नेता को पार्टी से निकाला, PM मोदी को पत्र लिखकर बताया सच

Published : Sep 13, 2023, 01:50 PM ISTUpdated : Sep 13, 2023, 02:09 PM IST
BJP  Senior Leader Kailash Meghwal

सार

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ा कदम उठाया है। सीनियर भाजपा नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। वजह थी, मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर गंभीर आरोप लगाना।

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के दंबग नेता और अपने बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले दबंग नेता कैलाश मेघवाल को भारतीय जनता पार्टी ने निष्कासित कर दिया हैं। पार्टी ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आज इस बारे में उन्होनें जयपुर में मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा और कहा कि मोदी सरकार के कुछ मंत्री भ्रष्ट हैं, जिनसे पार्टी को नुकसान होगा।

'चुनाव लडूंगा और बीजेपी के नेताओं को हराऊंगा'

कैलाश मेघवाल ने कहा मीडिया से बात करते हुए कहा भ्रष्ट मंत्रियों के बारे में मैने पीएम मोदी को भी पत्र लिखा है और उम्मीद यही है कि वे इस पर एक्शन लेंगे। पार्टी से निकाल दिए जाने वाले सवाल पर कैलाश मेघवाल ने कहा कि अब मैं चुनाव जरूर लडूंगा और बीजेपी के नेताओं को ही हजारों वोटों से हराउंगा।

केंद्र सरकार में मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से हुई थी हॉट-टॉक

दरअसल, कैलाश मेघवाल राजस्थान और केंद्र सरकार में मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के बीच कुछ समय पहले हॉट टॉक हुई थी। कैलाश मेघवाल ने अर्जुन राम मेघवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होनें कहा था कि अर्जुन मेघवाल भ्रष्टाचारी हैं। अर्जुन मेघवाल के लिए कैलाश मेघ्वाल ने कहा था कि वे कलक्टर रहते समय कई भ्रष्ट काम कर चुके हैं। उन्होनें आज कहा कि बीजेपी में ज्यादातर लोग आयातीत यानि बाहर से आए हुए हैं।

केंद्रीय मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होनें कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी खुद एनएसयूआई से आए हुए हैं। साथ ही यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड भी बाहरी हैं। वे जनता पार्टी से आए हुए हैं। केलाश मेघवाल ने कहा कि जब अर्जुन मेघवाल चूरू जिले में कलक्टर थे उस समय उन्होनें शहीद की बेवा की जमीन तक खा ली थी। एसीबी तक मामला पहुंचा था। अब ऐसे व्यक्ति को देश का कानून मंत्री बना दिया गया है।

यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- राजस्थान में भाजपा आ गई तो इलाज, राशन कुछ मुफ्त नहीं मिलेगा

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी