कोटा में फिर सुसाइड का मामला सामने आया है। यहां मेडिकल की तैयारी करने आई रांची की एक लड़की ने फंदा लगाकर जान दे दी।
कोटा। राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा में सरकार और प्रशासन की लाख कवायद के बाद भी स्टूडेंट्स के सुसाइड के मामले में रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। कल ही जय किशोरी भी कोटा में स्टूडेंट्स को मोटिवेट कर के गईं लेकिन आज फिर एक बुरी खबर सामने आ गई। 16 साल की रिचा को उसके माता-पिता ने उसकी इच्छा पर ही मेडिकल की पढ़ाई के लिए कोटा भेजा था, लेकिन 5 महीने के बाद ही उसने सुसाइड कर लिया। आज सुबह उसके परिवार को रिचा के सुसाइड की खबर दी गई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
बेटी के सुसाइड से घर में कोहराम
बेटी के सुसाइड करने की खबर पर परिवार में कोहराम मच गया। पिता बोले, उम्मीद नहीं थी बेटी ऐसा कदम उठाएगी। वह इतना तनाव में थी और हमें पता ही नहीं था। पहले पता होता कि कोटा का माहौल उनकी बेटी को ही छीन लेगा तो उसे यहां पढ़ने ही नहीं भेजते। मामला जिले के विज्ञान नगर थाना इलाके का है।
पढ़ें 'कोटा में छात्र अब नहीं करेंगे सुसाइड' जया किशोरी ने दिए जीने के मंत्र
रांची से नीट की तैयारी करने आई थी कोटा
पुलिस ने बताया कि झारखंड के रांची जिले की रहने वाली रिचा सिन्हा मई के महीने में नीट की तैयारी के लिए कोटा आई थी। वह अभी महज 16 साल की थी। विज्ञान नगर इलाके में ही एक हॉस्टल में अन्य छात्राओं के साथ वह किराये पर रहती थी। पुलिस को बताया गया कि कल रात वह जिस छात्रा के साथ रह रही थी उस छात्रा के पिता का फोन अपनी बेटी के पास आया। बेटी कमरे से निकलकर बालकनी में चली गई और पिता से बात करने लगी। इस बीच रिचा कमरे में अकेली थी। इस दौरान रिचा ने कमरा अंदर से बंद कर लिया और फंदा लगा लिया।
हॉस्टल के कमरे में लगा ली फांसी
कुछ देर के बाद उसकी रूममेट वापस आई और कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन रिचा ने दरवाजा नहीं खोला। इसपर वह भागकर गई और वार्डन को बुलाकर लाई। सभी ने मिलकर दरवाजा तोड़ा तो सामने रिचा फंदे से लटकी हुई थी। उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस फिलहाल सुसाइड नोट तलाश रही है। पुलिस का मानना है कि संभव है पढ़ाई के प्रेशन में आकर उसने जान दे दी है। परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।