दोनों हाथों में बंदूक और दबंगई दिखाने वाला मोनू मानेसर की देखिए हालत, कैसे मुर्गा बना बैठा

हरियाणा में नासिर और जुनैद हत्याकांड की साजिश रचने वाले मानू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इसे राजस्थान की भरतपुर पुलिस अपने साथ ले आई है। 

भरतपुर। नासिर और जुनैद हत्याकांड में साजिश रचने वाले मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मोनू को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस उसे हरियाणा से अब भरतपुर के कामां लेकर आई है। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस थाने को ही कोर्ट में बदल दिया गया है।

बवाल की आशंका पर जज को ही थाने बुलाकर ली रिमांड
हरियाणा और वहां के मेवाल इलाके के साथ राजस्थान में इसके हजारों समर्थक हैं। ऐसे में पुलिस को आशंका थी कि यदि इसे कोर्ट ले जाया जाता है तो वहां कोई अप्रिय घटना हो सकती है। इसके बाद जज को ही पुलिस थाने पर बुला लिया गया। फिलहाल अब मोनू को 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है।

Latest Videos

पढ़ें आखिर पकड़ा गया वांटेड मोनू मानेसर: नासिर-जुनैद को जिंदा जलाने का आरोप...नूंह हिंसा में भी नाम

हरियाणा पुलिस के जेल भेजने से पहले ही भरतपुर पुलिस राजस्थान ले आई
हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा भड़काने के मामले में मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक पिस्टल, तीन कारतूस और एक मोबाइल भी मिला है। इस पूरे मामले में सबसे खास बात यह रही कि हरियाणा पुलिस की ओर से मोनू की गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेजा जा रहा था। वहां से उसे जमानत भी मिल सकती थी, लेकिन राजस्थान पुलिस पहले ही मौके पर पहुंच गई। इसके बाद भरतपुर पुलिस आरोपी मोनू को अपने साथ लेकर आ गई।

हरियाणा के भिवाड़ी में 16 फरवरी को नासिर और जुनैद की लाश गाड़ी में जली हुई मिली थी। दोनों ही राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले थे। इनकी मोनू और उसके साथियों ने गो तस्करी के शक में हत्या कर दी थी। घटना के बाद भिवाड़ी से लेकर राजस्थान और हरियाणा तक में जमकर बवाल हुआ था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?