दोनों हाथों में बंदूक और दबंगई दिखाने वाला मोनू मानेसर की देखिए हालत, कैसे मुर्गा बना बैठा

Published : Sep 13, 2023, 11:00 AM ISTUpdated : Sep 13, 2023, 11:13 AM IST
monu manesar

सार

हरियाणा में नासिर और जुनैद हत्याकांड की साजिश रचने वाले मानू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इसे राजस्थान की भरतपुर पुलिस अपने साथ ले आई है। 

भरतपुर। नासिर और जुनैद हत्याकांड में साजिश रचने वाले मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मोनू को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस उसे हरियाणा से अब भरतपुर के कामां लेकर आई है। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस थाने को ही कोर्ट में बदल दिया गया है।

बवाल की आशंका पर जज को ही थाने बुलाकर ली रिमांड
हरियाणा और वहां के मेवाल इलाके के साथ राजस्थान में इसके हजारों समर्थक हैं। ऐसे में पुलिस को आशंका थी कि यदि इसे कोर्ट ले जाया जाता है तो वहां कोई अप्रिय घटना हो सकती है। इसके बाद जज को ही पुलिस थाने पर बुला लिया गया। फिलहाल अब मोनू को 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है।

पढ़ें आखिर पकड़ा गया वांटेड मोनू मानेसर: नासिर-जुनैद को जिंदा जलाने का आरोप...नूंह हिंसा में भी नाम

हरियाणा पुलिस के जेल भेजने से पहले ही भरतपुर पुलिस राजस्थान ले आई
हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा भड़काने के मामले में मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक पिस्टल, तीन कारतूस और एक मोबाइल भी मिला है। इस पूरे मामले में सबसे खास बात यह रही कि हरियाणा पुलिस की ओर से मोनू की गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेजा जा रहा था। वहां से उसे जमानत भी मिल सकती थी, लेकिन राजस्थान पुलिस पहले ही मौके पर पहुंच गई। इसके बाद भरतपुर पुलिस आरोपी मोनू को अपने साथ लेकर आ गई।

हरियाणा के भिवाड़ी में 16 फरवरी को नासिर और जुनैद की लाश गाड़ी में जली हुई मिली थी। दोनों ही राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले थे। इनकी मोनू और उसके साथियों ने गो तस्करी के शक में हत्या कर दी थी। घटना के बाद भिवाड़ी से लेकर राजस्थान और हरियाणा तक में जमकर बवाल हुआ था। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची