देखिए कैसे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग पर रिपोर्टर बना थानेदार, लोग बोले-ये पुलिसवाला है ये पत्रकार

Published : Sep 13, 2023, 12:41 PM ISTUpdated : Sep 13, 2023, 01:13 PM IST
helicopter

सार

राजस्थान के बारां जिले में खराब मौसम के कारण एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। खबर फैलते ही लोगों के साथ पुलिस भी पहुंची। इस दौरान क्षेत्र के थानेदार ने हेलीकॉप्टर लैंडिंग की जानकारी प्रोफेशनल रिपोर्टर की तरह दी जो काफी वायरल हो रही है।

जयपुर। राजस्थान के बांरा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद मौके पर पुलिस टीम लेकर पहुंचे थानेदार की रिपोर्टिंग चर्चा का विषय बनी रही। मोबाइल फोन के वीडियो कैमरे पर थानेदार ने एक प्रोफेशनल रिपोर्टर की तरह हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी दी। उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

बारां में हेलीकॉप्टर क्रैश की फैली अफवाह
बांरा जिले में मौसम खराब होने के कारण कल शाम को एक हेलीकॉप्टर की अचानक लैंडिंग करनी पड़ गई। जिले के छबड़ा थाना क्षेत्र स्थित जाला गांव के जंगलों में हेलिकॉप्टर को उतारा गया। पायलट और अन्य लोग तुंरत बाहर आ गए। हेलिकॉप्टर के जंगल में गिरने की सूचना तेजी से फैल गई। छबड़ा पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची तो सब कुछ सही पाया गया।

पढ़ें भारतीय सेना के लिए खरीदे जाएंगे हेलीकॉप्टर इक्वीपमेंट्स, LMG, लैपटॉप और टैबलेट्स, रक्षा मंत्रालय ने 78 हजार करोड़ रुपये की दी मंजूरी

थानेदार ने की हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग की लाइव रिपोर्टिंग
इस दौरान मीडिया में भी यही सूचना फैली कि हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। छबड़ा थाने के थानेदार के पास फोन जाने लगे। इनमें मीडिया पर्सनल के अलावा अधिकारियों के भी फोन थे। थानेदार ने सभी को रिप्लाई करने के लिए एक वीडियो बनाया। उसमें हैलिकॉप्टर की लैंडिंग के बारे में पूरी जानकारी इस तरह से दी मानो कोई प्रोफेेशनल एंकर रिपोर्ट कर रहा हो। हैलिकॉप्टर एक निजी कंपनी का था और भोपाल से जयपुर आ रहा था। उसमें क्रू समेत तीन लोग सवार थे। 

जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में सवार किसी भी यात्री को कोई भी परेशानी नहीं हुई है। सभी लोग सही सलामत हैं। हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर आसपास के एरिया में फैली तो देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए। बारिश के बाद भी मौके पर भीड़ लगी हुई थी। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी