भाई दूज से पहले बहन को 6 टुकड़ों में काटा, दिल दहला देगी ये खबर

जोधपुर में एक व्यक्ति ने अपनी बहन को मिलने बुलाया और उसकी हत्या कर शव के 6 टुकड़े कर दिए। कर्ज में डूबे आरोपी ने जेवर हड़पने के लिए ये खौफनाक वारदात की।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 2, 2024 5:08 AM IST / Updated: Nov 02 2024, 11:44 AM IST

जोधपुर. भैया दूज से ठीक पहले राजस्थान से सनसनी के हत्याकांड सामने आया है। भाई ने बहन को मिलने बुलाया और उसके मांस काटने वाले चाकू से 6 टुकड़े कर दिए। दरअसल, जोधपुर में दो-तीन दिन पहले हुआ महिला का मर्डर तो आप सभी को याद होगा। जहां पर एक ब्यूटी पार्लर चलाने वाली 50 साल की महिला की पहले तो हत्या की गई और इसके बाद उसके शरीर के 6 टुकड़े करके उन्हें जमीन में दबा दिया गया। इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन तो फरार है लेकिन उसकी पत्नी आबिदा को पुलिस गिरफ्तार करेगी। क्योंकि पुलिस के अनुसार आबिदा को पूरी साजिश का पता था इसके बाद भी उसने मर्डर में सहयोग किया।

भाई ने बहन को अपने घर बुलाकर पहले किया स्वागत फिर हत्या

पुलिस ने इस पूरे मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। जानकारी में आया है कि गुलामुद्दीन ने अनीता को फोन करके पहले तो अपने घर बुलाया इसके बाद उसे शरबत में कोई दवा डालकर दी। जिससे कि अनीता की मौत हो गई। इसके बाद अनीता को चौपर से काट कर उसके 6 टुकड़े कर दिए और फिर अपने ही घर के पीछे उन टुकड़ों को गाड़ दिया।

Latest Videos

बीवी के साथ मिलकर बहन के मर्डर की रची प्लानिंग

पुलिस के अनुसार आरोपी गुलामुद्दीन को जुए की लत हो चुकी थी जिसके चलते वह कर्ज में डूबता चला गया। कई लोग उसे पैसों के लिए लगातार बोलते रहे तो उसने अपनी पत्नी आबिदा के साथ मिलकर इस पूरे प्लान की साजिश रची। अनीता गुलामुद्दीन को भाई की तरह मानती थी। अनीता के पास काफी जेवरात थे तो गुलामुद्दीन ने सोचा कि अनीता को मारकर उसके जेवरात ले लेंगे जिससे कर्ज भी उतर जाएगा।

पहले  जहर पिलाया फिर फरसे से कर दिए 6 टुकड़े

इसी प्लान के तहत 27 अक्टूबर को गुलामुद्दीन ने दोपहर के समय अनीता को अपने घर पर बुलाया। इस दौरान गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा अपने पीहर जा चुकी थी। घर पर गुलामुद्दीन ने अनीता को दवा देकर मारा और फिर चाकू(चौपर) से महिला के शरीर के 6 टुकड़े कर दिए। महिला की गुमशुदगी होने के बाद में पुलिस एक्टिव हुई और गुलामुद्दीन के घर पर पहुंची और उसके बाद पूरे केस की परत खुलती गई। फिलहाल मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक गुलामुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हत्या की वजह रोंगटे खड़े करने वाली

स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि गुलामुद्दीन और अनीता में बहन भाई का रिश्ता था। अनीता ड्राई क्लीन की दुकान करने वाले गुलामुद्दीन को भाई मानती थी । रक्षाबंधन हो या भाई दूज का त्यौहार हो वह मिठाई खाने के लिए गुलामुद्दीन को न्योता देती थी। लेकिन किसे पता था इस बार भाई दूज से पहले गुलामुद्दीन अनीता की हत्या कर देगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन