जोधपुर. भैया दूज से ठीक पहले राजस्थान से सनसनी के हत्याकांड सामने आया है। भाई ने बहन को मिलने बुलाया और उसके मांस काटने वाले चाकू से 6 टुकड़े कर दिए। दरअसल, जोधपुर में दो-तीन दिन पहले हुआ महिला का मर्डर तो आप सभी को याद होगा। जहां पर एक ब्यूटी पार्लर चलाने वाली 50 साल की महिला की पहले तो हत्या की गई और इसके बाद उसके शरीर के 6 टुकड़े करके उन्हें जमीन में दबा दिया गया। इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन तो फरार है लेकिन उसकी पत्नी आबिदा को पुलिस गिरफ्तार करेगी। क्योंकि पुलिस के अनुसार आबिदा को पूरी साजिश का पता था इसके बाद भी उसने मर्डर में सहयोग किया।
पुलिस ने इस पूरे मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। जानकारी में आया है कि गुलामुद्दीन ने अनीता को फोन करके पहले तो अपने घर बुलाया इसके बाद उसे शरबत में कोई दवा डालकर दी। जिससे कि अनीता की मौत हो गई। इसके बाद अनीता को चौपर से काट कर उसके 6 टुकड़े कर दिए और फिर अपने ही घर के पीछे उन टुकड़ों को गाड़ दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी गुलामुद्दीन को जुए की लत हो चुकी थी जिसके चलते वह कर्ज में डूबता चला गया। कई लोग उसे पैसों के लिए लगातार बोलते रहे तो उसने अपनी पत्नी आबिदा के साथ मिलकर इस पूरे प्लान की साजिश रची। अनीता गुलामुद्दीन को भाई की तरह मानती थी। अनीता के पास काफी जेवरात थे तो गुलामुद्दीन ने सोचा कि अनीता को मारकर उसके जेवरात ले लेंगे जिससे कर्ज भी उतर जाएगा।
इसी प्लान के तहत 27 अक्टूबर को गुलामुद्दीन ने दोपहर के समय अनीता को अपने घर पर बुलाया। इस दौरान गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा अपने पीहर जा चुकी थी। घर पर गुलामुद्दीन ने अनीता को दवा देकर मारा और फिर चाकू(चौपर) से महिला के शरीर के 6 टुकड़े कर दिए। महिला की गुमशुदगी होने के बाद में पुलिस एक्टिव हुई और गुलामुद्दीन के घर पर पहुंची और उसके बाद पूरे केस की परत खुलती गई। फिलहाल मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक गुलामुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि गुलामुद्दीन और अनीता में बहन भाई का रिश्ता था। अनीता ड्राई क्लीन की दुकान करने वाले गुलामुद्दीन को भाई मानती थी । रक्षाबंधन हो या भाई दूज का त्यौहार हो वह मिठाई खाने के लिए गुलामुद्दीन को न्योता देती थी। लेकिन किसे पता था इस बार भाई दूज से पहले गुलामुद्दीन अनीता की हत्या कर देगा।