राजस्थान में पत्नी ने सुसाइड किया, तो पाक बॉर्डर पर तैनात पति ने खुद को मार ली गोली

Published : Oct 18, 2023, 06:06 PM IST
alwar bansur news

सार

राजस्थान के अजमेर से एक  सनसनीखेज खबर है। जहां पत्नी की सुसाइड की खबर सुनते ही बीएसएफ तैनात पति ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर जान दे दी। वह जम्मू कश्मीर में तैनात था। जिसकी शादी इसी साल 22 फरवरी 2023 को अंशु नाम की युवती से हुई।

अजमेर. राजस्थान के बानसूर इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शादी के 8 महीने बाद बीएसएफ के जवान और उसकी पत्नी ने सुसाइड कर लिया। हालांकि दोनों सुसाइड अलग जगह हुई पत्नी ने घर में तो पति ने सरहद पर सुसाइड किया। अभी तक मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है।

जम्मू कश्मीर में तैनात था बीएसएफ जवान

पुलिस के मुताबिक बीएसएफ में तैनात हेड कांस्टेबल राजेंद्र यादव जम्मू कश्मीर में तैनात था। जिसकी शादी इसी साल 22 फरवरी 2023 को अंशु नाम की युवती से हुई।पुलिस ने बताया कि मृतक राजेंद्र का बड़ा भाई नरेंद्र दिल्ली में एयरफोर्स में तैनात है। उसी की पत्नी ने नरेंद्र को सूचना दी कि अंशु ने सुसाइड कर लिया है। वहीं अब तक की जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। नहीं दोनों के बीच कोई झगड़ा हुआ था।

पत्नी की मौत की वजह नहीं चली पता

वहीं जिस दौरान अंशु ने सुसाइड किया उसे दौरान उसके ससुराल के अन्य लोग भी घर पर ही थे। कई देर तक जब अंशु बाहर नहीं आई तो ससुराल वालों ने गेट खोला तो वह फंदे पर लटकी हुई मिली। वहीं पूरे मामले में अंशु के परिवार के लोगों का कहना है कि उनकी कुछ घंटे पहले अंशु से फोन पर बात हुई थी तो किसी भी तरह से यह नहीं लगा कि वह परेशान है उसने बताया था कि एक पेड़ कटवाया है और उसकी लकड़ी अब दूसरी जगह डाल रहे हैं। वहीं परिजनों का कहना है अंशु ने कभी ससुराल द्वारा परेशान करने की बात भी नहीं कही।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची