चारधाम यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत, यमराज बनकर आईं 6 भैसें भी नहीं बचीं जिंदा

Published : May 16, 2024, 01:08 PM IST
Bundi News

सार

चारधाम यात्रा के दौरान कई हादसों की खबरें आ रही हैं। इसी बीच चारधाम यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार का राजस्थान में एक्सीडेंट हो गया। जिसमें 2 की मौत हो गई और कई घायल हैं। जिस ट्रक से यह टक्कर हुई उसमें भैंसे थीं, जिसमें 6 भैंसों की मौत हुई है। 

बूंदी: राजस्थान के बूंदी जिले से बड़ी खबर है। चार धाम की यात्रा कर वापस अपने घर की ओर लौट रहे एक परिवार पर भैसों से भरा हुआ ट्रक पलट गया। ट्रक में करीब दस भैसें थीं और उनमें से छह की मौत हो गई है। भैसें जिस कार पर पलटी उस कार में पांच लोग सवार थे। उनमें से अब तक दो की मौत हो चुकी है और बाकि बचे हुए तीन की हालत बेहद गंभीर है।

राजस्थान के इस हाइवे पर हुए ट्रक कार की टक्कर

बूंदी जिले की हिंडौली थाना पुलिस ने बताया कि आज सवेरे करीब सात बजे के आसपास यह घटना हुई है। थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर सामने से आ रही कार और मिनी ट्रक की टक्कर हो गई। मिनी ट्रक और उसमें भरी दस भैसें कार के उपर पलट गई। कार में गुजरात का परिवार सवार था। कार सवार पांच लोग चार धाम की यात्रा कर वापस गुजरात लौट रहे थे।

गुजरात के गिर सोमनाथ के रहने वाले थे मृतक

इस हादसे में गुजरात के गिर सोमनाथ इलाके में रहने वाले विपुल भाई और भावेश भाई की जान चली गई। सागर, किशन और चिराग भी कार में सवार थे। तीनों की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। गुजरात निवासी परिवार के लोग बूंदी के लिए रवाना हो गए हैं। भैसों के भरे ट्रक का चालक फरार है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन ने रोकी चोरी, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो
राजस्थान: हाईवे पर बस पलटी, 3 की मौत-10 घायल