
बूंदी। राजस्थान में चुनावी सीजन चल रहा है। एक तरफ जहां नेता और राजनीतिक पार्टियों अपनी जीत के दावों को लेकर खुलकर पैसा बहा रही है वहीं पुलिस और प्रशासन भी लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रहा है लेकिन राजस्थान में पुलिस ने सरकारी बैंक की कैश वैन को ही रुपयों सहित जब्त कर लिया।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकी कैश वैन
दरअसल राजस्थान के बूंदी जिले में पुलिस ने विधानसभा चुनाव के तहत की जाने वाली चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक कैश वैन आती दिखाई दी तो पुलिस ने उसे रुकवा लिया। इसके बाद पुलिस ने डॉक्यूमेंट मांगे तो उस वैन में बैठा स्टाफ पूरे डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाए। इसपर पुलिस ने गाड़ी में रखी नगदी को जब्त कर लिया।
बैंक ऑफ बड़ौदा की कैश वैन से 2.56 करोड़ जब्त किए
स्थानीय पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे 52 पर नाकाबंदी की गई थी इसी दौरान कोटा से बूंदी की तरफ एक गाड़ी आ रही थी जब उसे रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसके अंदर करीब 2.86 करोड़ रुपए रखे मिले। हालांकि वह पैसा राष्ट्रीयकृत बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा का था लेकिन जब गाड़ी में सवार लोग पूरे डॉक्यूमेंट पेश नहीं कर पाए तो उसे रुपये को जब्त कर लिया गया।
पढ़ें राजधानी एक्सप्रेस में मिला करोड़ों खजाना, सोने के बिस्किट, हार और लाखों कैश
रिटर्निंग अफसर ने कैश रिलीज के आदेश दिए
जब बैंक प्रबंधन की ओर से इस मामले में इलाके के रिटर्निंग ऑफिसर के पास डॉक्यूमेंट पेश किए गए तो उन्होंने जब्त की गई राशि को रिलीज करने के निर्देश दे दिए। राजस्थान में आचार संहिता लगने के बाद सही पुलिस लगातार यह कार्रवाई कर रही है। यदि इसमें राशि का ब्यौरा दे दिया जाता है तो राशि छुड़ाई जा सकती है अन्यथा पुलिस और इनकम टैक्स उसे जब्त भी कर सकती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।