बूंदी का भयानक दृश्य: सांप की इन मासूम भाई-बहन से क्या दुश्मनी, दोनों की मौत

Published : Jul 18, 2024, 03:15 PM ISTUpdated : Jul 18, 2024, 05:18 PM IST
bundi snake bite

सार

राजस्थान के बूंदी जिले में मानसून के बीच सांपों का मूवमेंट बढ़ गया है। बूंदी के हिंडोली इलाके में सांप के काटने से एक नौ महीने की बच्ची और उसके 4 साल के भाई की मौत हो गई। बच्चों के पिता छीतरलाल के अनुसार, सांप फैक्ट्री के पास बने कमरे में घुसा था।

बूंदी. राजस्थान में इन दिनों मानसून मेहरबान है। यहां कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। बूंदी जिले में भी बारिश लगातार हो रही है। आबादी इलाके में सांपों का मूवमेंट भी काफी ज्यादा हो रहा है। सांप द्वारा काटने के कई मामले भी सामने आ रहे हैं। एक मामला बूंदी के हिंडोली इलाके से सामने आया है। जहां एक 9 महीने की मासूम बच्ची और उसके 4 साल के भाई को सांप ने सोते हुए काट लिया। मासूम की मौके पर मौत हो गई, और भाई ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

फैक्ट्री के पास बने कमरे में घुसा सांप

बच्चों के पिता छीतरलाल ने बताया कि वह नया गांव में फैक्ट्री के नजदीक बने कमरे में रह रहा था। 13 जुलाई की रात खेत में पानी देने के लिए वो मोटर चलाने गया था। उसकी पत्नी गुलाबो घर के दूसरे काम में लगी थी। 4 साल का बेटा रोहित और 9 महीने की बेटी भारती पलंग पर सो रहे थे। इसी बीच बारिश होने पर अचानक लाइट चली गई।

सांप का भयानक दृश्य देख मां शॉक्ड थी

सोते वक्त भारती जोर से चिल्लाई तो उसकी मां भागकर आ गई। देखा कि वहां एक सांप था। बच्ची की सांस थम चुकी थी, फिर भी तसल्ली के लिए उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तभी फोन आया कि रोहित की तबीयत भी खराब हो रही है। उसे भी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान बेटे की भी मौत हो गई।

दूसरी घटनाः बीकानेर में दो बहनों की दर्दनाक मौत से हाहाकार

बता दें कि ऐसी ही दुखद खबर बीकानेर से सामने आई है। जहां दो बहनें अपने दादा की मौत के बाद अंतिम संस्कार करके घर लौट रही थीं। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। यानि घर उनके शव ही पहुंचे। दरअसल, वह एक ऑटो से आ रही थीं, इसी दौरान एक पिकअफ ने ऑटो को टक्कर मार दी।

 

यह भी पढ़ें-बीकानेर की खबर ने रुलायाः दादा की चिता की आग ठंडी भी ना हुई और 2 पोतियों की मौत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद