500 रुपए के चक्कर में 15 साल के लड़के को उतारा मौत के घाट, राजस्थान की घटना

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक इंसान के जान की कीमत मात्र 500 रुपए आंकी गई। जहां सिर्फ 15 साल के मासूम को चंद पैसों के खातिर मौत के घाट उतार दिया गया।

राजस्थान। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सिर्फ ₹500 के विवाद के लिए 15 साल के एक लड़के को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग आंसू बहा रहे हैं । कल रात को वह अपने एक दोस्त के साथ दूसरे गांव के लड़के के पास ₹500 की उधारी वसूल करने के लिए गया था। श्रीगंगानगर जिले के सदर थाना की पुलिस घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि दोस्त को पीटता हुआ देख उसके साथी मौके से भाग गए ।

मामले की जांच पड़ताल कर रही सदर थाना पुलिस ने बताया कि 9जेड गांव में रहने वाला गोरी उर्फ अर्जुन कल रात अपने दोस्त के साथ कहीं गया था।‌ परिवार ने पूछा तो उसने कहा कि वह जल्द ही वापस लौट आएगा। कुछ देर बाद पुलिस के पास से परिवार से फोन आया कि एक लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, परिवार वहां पहुंचा तो उनका बेटा अर्जुन सिंह था।

Latest Videos

500 रुपए के चक्कर में लड़के की मौत

पीड़ित लड़के अर्जुन सिंह के पिता जसवंत सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटा बस यही बोलकर गया था कि वापस लौट रहा हूं। यह नहीं पता था कि वह किस काम से जा रहा है। शुरुआती जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस को पता चला अर्जुन सिंह के दोस्त ने नजदीक के गांव में रहने वाले अपने ही एक दोस्त को ₹500 उधार दिए थे। रुपए वापस लेने के लिए अर्जुन सिंह का दोस्त काफी समय से कोशिश कर रहा था। इसी बीच कल रात को ₹500 को लेकर इतना विवाद हुआ कि अर्जुन सिंह की हत्या कर दी गई ।

श्रीगंगानगर जिले की पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया

आज दोपहर में पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कुछ आरोपी नामजद किए गए हैं।‌ पोस्टमार्टम करने के बाद लाश को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।‌ पुलिस ने कहा अर्जुन सिंह के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे।‌ कई हड्डियां टूट चुकी थी।

ये भी पढ़ें: डूंगरपुर में बच्चों को खिला रहे जबरन कसम, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute