500 रुपए के चक्कर में 15 साल के लड़के को उतारा मौत के घाट, राजस्थान की घटना

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक इंसान के जान की कीमत मात्र 500 रुपए आंकी गई। जहां सिर्फ 15 साल के मासूम को चंद पैसों के खातिर मौत के घाट उतार दिया गया।

sourav kumar | Published : Jul 18, 2024 9:42 AM IST / Updated: Jul 18 2024, 05:50 PM IST

राजस्थान। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सिर्फ ₹500 के विवाद के लिए 15 साल के एक लड़के को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग आंसू बहा रहे हैं । कल रात को वह अपने एक दोस्त के साथ दूसरे गांव के लड़के के पास ₹500 की उधारी वसूल करने के लिए गया था। श्रीगंगानगर जिले के सदर थाना की पुलिस घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि दोस्त को पीटता हुआ देख उसके साथी मौके से भाग गए ।

मामले की जांच पड़ताल कर रही सदर थाना पुलिस ने बताया कि 9जेड गांव में रहने वाला गोरी उर्फ अर्जुन कल रात अपने दोस्त के साथ कहीं गया था।‌ परिवार ने पूछा तो उसने कहा कि वह जल्द ही वापस लौट आएगा। कुछ देर बाद पुलिस के पास से परिवार से फोन आया कि एक लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, परिवार वहां पहुंचा तो उनका बेटा अर्जुन सिंह था।

Latest Videos

500 रुपए के चक्कर में लड़के की मौत

पीड़ित लड़के अर्जुन सिंह के पिता जसवंत सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटा बस यही बोलकर गया था कि वापस लौट रहा हूं। यह नहीं पता था कि वह किस काम से जा रहा है। शुरुआती जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस को पता चला अर्जुन सिंह के दोस्त ने नजदीक के गांव में रहने वाले अपने ही एक दोस्त को ₹500 उधार दिए थे। रुपए वापस लेने के लिए अर्जुन सिंह का दोस्त काफी समय से कोशिश कर रहा था। इसी बीच कल रात को ₹500 को लेकर इतना विवाद हुआ कि अर्जुन सिंह की हत्या कर दी गई ।

श्रीगंगानगर जिले की पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया

आज दोपहर में पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कुछ आरोपी नामजद किए गए हैं।‌ पोस्टमार्टम करने के बाद लाश को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।‌ पुलिस ने कहा अर्जुन सिंह के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे।‌ कई हड्डियां टूट चुकी थी।

ये भी पढ़ें: डूंगरपुर में बच्चों को खिला रहे जबरन कसम, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया