
जोधपुर। जिले की माता का थान इलाके में एक शादीशुदा कारोबारी ने 16 साल की लड़की के चक्कर में खुद का आग लगा ली। कारोबारी ने उसे साथ घूमने चलने को कहा तो उसने मना कर दिया और फोन पर भी बात करना बंद कर दिया। इस पर कारोबारी ने खुद को आग लगा ली, हालांकि वह बाद में मौके से भाग निकला लेकिन आग से लड़की के कमरे का सामान और बाहर खड़ी दो बाइकें जल गईं।
जिले के माता का थान इलाके में 16 साल की एक लड़की यहां रहकर पढ़ाई कर रही है। वह किराए के कमरे में रहती है। उसका परिवार दूसरे शहर में रह रहा है। वह लड़की जिस घर में किराए पर रहती है उनके यहां मकान मालिक के बेटे के पास कैलाश नाम का एक युवक आता था। उसका मंडी में बड़ा कारोबार है।
लड़की से फोन पर होती थी बातचीत
कैलाश का अपने दोस्त के घर में आना जाना था। इस दौरान उसकी जान पहचान उस लड़की से भी हो गई थी। दोनों में फोन पर भी बातचीच होने लगी थी। कुछ दिन पहले कैलाश ने लड़की को अपने साथ कहीं बाहर चलने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद लड़की ने कैलाश से फोन पर बात करना भी बंद कर दिया। बीती रात कैलाश उसके घर पहुंचा और लड़की को बुरा भला कहने लगा। वह अपने साथ पेट्रोल की बोतल भी लाया था।
पढ़ें कोटा के एक भवन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अफरतफरी के कारण कई छात्र घायल
खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
कारोबारी ने लड़की के कमरे में और पोर्च में ही खड़े-खड़े खुद पर पेट्रोल डाल लिया औऱ फिर आग लगा ली। घटना में लड़की बाल-बाल बच गई लेकिन उसके कमरे का सामान और बाहर खड़ी दो बाइक जल गई। इसके बाद कैलाश वहां से भाग निकला। लड़की ने अपने परिवार वालों को सूचना दी और बाद में मकान मालिक के साथ जाकर मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि कैलाश पहले से शादीशुदा है। वह लड़की पर गलत नीयत रखता था। आरोपी की तलाश की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।