राजस्थान के जैसलमेर जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। यहां एक ऊंटनी की बच्चे को जन्म देने के बाद मौत हो गई। बेबी ऊंट मरी मां के लाश के पास पांच दिन तक चिपका बैठा रहा।
जैसलमेर. राजस्थान का जैसलमेर जिला, जहां दूर दूर तक फैला रेत का संमदर देखने के लिए हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं। लेकिन रेत के संमदर से अब जो खबर आ रही है वह आपकी आंखे नम कर देगी। पूरे जैसलमेर और आसपास के इलाकों में ऊंट के एक बच्चे की फोटो वायरल हो रही है। पूरा मामला बेहद भावुक कर देने वाला है।
पाकिस्तान की सीमा से सटा है यह इलाका
दरअसल जैसलमेर जिले का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान की सीमा से सटता है। यहीं कारण है कि यहां न तो खेती होती है और न ही किसी तरह की रिहायश है। यहां पर दूर दूर तक रेत का समंदर फैला है। डेजर्ट सफारी के नाम पर कभी कभार यहां वाहन जरूर देखे जाते हैं। यहां से अक्सर ऊंटों का काफिला निकलता है। इस गांव का नाम भादरिया है। जो काफी दूरी तक फैला हुआ है।
भूखा प्यासा बच्चा, मरी मां के दूध पीने की कोशिश करता रहा
यहां से कुछ चरवाहे अपने ऊंटों के साथ गुजरे तो उनको दिल दहला देने वाला नजारा दिखा। दरअसल यहां पर एक ऊंटनी की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एक चरवाहे ने इस नजारे को देखा तो उसने तुरंत मवेशियों के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्था को फोन कर इसकी जानकारी दी। पता चला कि पास ही ऊंटनी का शव पड़ा था जो करीब पांच से छह दिन पुराना था। लग रहा था कि बच्चे को जन्म देने के बाद ऊंटनी की मौत हो गई। बच्चा पांच दिनों तक अपनी मां के शव के पास बैठा रहा। भूखा प्यासा वहीं पर मां के दूध पीने की कोशिश करता रहा। अब उसे रेस्क्यू किया गया है। उसका इलाज किया जा रहा है।