
बीकानेर. राजस्थान इंटेलिजेंस और मिलिट्री इंटेलिजेंस बीकानेर ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। उन्होंने राजस्थान में रहकर पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी कर रहे एक ही युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी बीकानेर के डूंगरगढ़ का रहने वाला विक्रम सिंह है। जिस पर सुरक्षा एजेंसी की पिछले लंबे समय से नजर रख रही थी।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंट अनीता से जुड़ा था कनेक्शन
दरअसल इंटेलिजेंस को पिछले लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि आरोपी पाकिस्तानी हैंडलर्स के कांटेक्ट में है। आरोपी महाजन आर्मी एरिया में रहकर वेंट कैंटीन का संचालन कर रहा था। करीब 1 साल पहले वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंट अनीता के संपर्क में आया था।
इश्क में इंडियन आर्मी के राज खोले
जिसने अनीता को आर्मी एरिया की संवेदनशील जानकारियां और कई फोटोग्राफ और लोकेशन भी भेजे। फिलहाल मामले में एजेंसियों का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करके उसके मोबाइल और लैपटॉप सहित अन्य उपकरण को जप्त कर लिया है। वहीं अब मामले में एजेंसी या उसके संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।
राजस्थान बॉर्डर पर इंटेलिजेंस टीम ने दिया अंजाम
आपको बता दे कि यह पहला मामला नहीं है जब राजस्थान की बॉर्डर इलाके में इंटेलिजेंस टीम ने ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया हो। इसके पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से जुड़ी महिलाएं नाम बदलकर यहां के युवकों को अपने प्रेम जाल में फंसती है और फिर उनसे इस तरह के काम करवाती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।