चुनाव परिणाम से पहले धोखाधड़ी के मुकदमे में फंसी भाजपा की ये प्रत्याशी, तीन साल पहले भी हुई थी एफआईआर

Published : Nov 28, 2023, 01:49 PM IST
jyoti mirdha

सार

चुनाव परिणाम से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और उनके परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी की मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही। 

जोधपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। अब 3 दिसंबर को परिणाम आना है। 1800 से ज्यादा नेताओं को 3 तारीख का इंतजार है। इनमें से 199 सीटों पर विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे लेकिन इससे पहले राजस्थान में चुनावी उठा पटक तेज हो गई है। जिले में इस्तगासे के जरिए नागौर जिले की पूर्व सांसद और वर्तमान में भाजपा की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ज्योति मिर्धा के अलावा उनके परिवार के कुछ और लोग ने नाम भी इस रिपोर्ट में जुड़े हैं। यह पूरा मामला धोखाधड़ी का बताया जा रहा है।

धोखाधड़ी समेत अन्य मामला दर्ज
उदय मंदिर थाना पुलिस ने ज्योति मिर्धा, उनकी बहन और परिवार के एक अन्य सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा अनिल चौधरी नाम की एक व्यक्ति ने दर्ज कराया है। पहले यह मामला थाने में भी आया था लेकिन इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कई गई थी। बाद में कोर्ट की दखल के बाद इसे फिर से थाने में लाया गया है। अब इसकी जांच शुरू कर दी गई है। धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कुछ साल पहले भी हुआ था मुकदमा
कुछ साल पहले भी ज्योति मिर्धा और उनके परिवार के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया था। हालांकि यह परिवार का ही मुकदमा था और परिवार के ही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर यह मुकदमा किया था। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था।

पढ़ें कांग्रेस के इस नेता के घर के बाहर युवाओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे, वीडियो वायरल

कांग्रेस से सांसद थीं ज्योति मिर्धा
ज्योति मिर्धा नागौर जिले की रहने वाली हैं और पहले यहीं से कांग्रेस पार्टी से सांसद थीं। हालांकि कुछ सप्ताह पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की और पार्टी ने उन्हें यहीं से विधायक का टिकट दिया है।‌ अब 3 तारीख को परिणाम आने बाकी हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी